पन्ना: जेल में बंदियों के मध्य एचआईवी, एसटीआई एवं हेपेटाइटिस परीक्षण शिविर आयोजित

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-12 07:22 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश राज्य नियंत्रण समिति भोपाल के निर्देशन में जिला एड्स नियंत्रण समिति पन्ना के द्वारा दिनांक ११ सितम्बर को जेल इंटरवेंशन अंतर्गत निरूद्ध बंदियों, कैदियों की एचआईवी, एसटीआई, टीवी एवं हेपेटाइटिस का परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। डॉ. प्रीतेश ठाकुर जिला नोडल अधिकारी एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के द्वारा विस्तारपूर्वक एड्स से होने वाली बीमारियों को समझाया गया। डॉ. अरूण जैन मेडिकल ऑफिसर, ओएसटी केन्द्र के द्वारा नशा करने एवं इससे छुटकारा पाने पर विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं के.के. चतुर्वेदी जिला आईसीटीसी सुपरवाइजर के द्वारा मंच संचालन एवं सभी अतिथियों का परिचय करवाया गया। अनिल मेहदेले डीएपीसीयू एमएनई के द्वारा बताया गया कि सभी लोगों को प्रत्येक ६ माह में एचआईवी की जांच करवानी चाहिए।

आईसीटीसी कांउसलर प्रभात मिश्रा, एसटीआई कांउसलर अखिलेश श्रीवास, ओएसटी कांउसलर अशोक कुशवाहा के द्वारा सभी कैदियों की कांउसलिंग की गई। सौरभ गंगेले लैब टेक्नीशियन के द्वारा कैम्पिन के दौरान जिला जेल में ५५ बंदियों की एचआईवी, वीडीआरएल एवं हेपेटाइटिस बी, सी और टीवी स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान जिला जेल उप अधीक्षक राजेन्द्र मिश्रा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम उपरांत के.के. चतुर्वेदी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। 

Tags:    

Similar News