बारिश से हरसा नाला उफान पर आया, आवागमन प्रभावित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में हो रही लगातार बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। नालों में पानी का तेज बहाव आ जाने की वजह से दर्जनों गांवों का आवागमन ठप हो गया है। पन्ना जिले के हरसा-बगौंहा मार्ग पर हरसा नाले में तेज बहाव आ जाने से दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया। इससे सैकडों लोग नाले के दोनों तरफ फंस गए। इस दौरान लोग जान जोखिम में डालकर लकडी के सहारे बाइक निकालते नजर आए। गनीमत रही कि कोई बडा हादसा नहीं हुआ। पन्ना जिले में बुधवार की रात से झमाझम बारिश का सिलसिला चल रहा है। हरसा-बगौंहा मार्ग में पानी का तेज बहाव आने से सब्दुआ, भापतपुर, नहरी, सलैया, झिन्ना सहित कई ग्रामों का आवागमन ठप हो गया। इस रास्ते से निकलने वाले लोग नाले के दोनों तरफ फंस गए।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल इसी नाले में एक कार बह गई थी। बावजूद इसके लोग लापरवाही करते देखे जा सकते हैं। जिसमें कई लोग तेज बहाव में नाला पार करते रहे। प्रशासन को चाहिए यहां सुरक्षा के तौर पर कर्मचारियों को तैनात कर लोगों को ऐसे जोखिम भरे कार्य करने से रोंके और उन्हें सुरक्षित तरीके से नाला पार करवाने की व्यवस्था करवाई जाये।