पेंशन शिविर में लंबित पेंशन प्रकरणों का करवाएं निराकरण

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-27 09:23 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि विगत 31 मई तक लंबित पेंशन प्रकरणों तथा आगामी 30 जून तक सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण ऑनलाइन तैयार कर संबंधित लिपिक के साथ अनिवार्य रूप से जिला पेंशन कार्यालय में उपस्थित होकर प्रकरण निराकृत करवाएं। 27 एवं 28 जून को पेंशन कार्यालय में शिविर भी लगाया जाएगा। इसके अलावा 31 मई 2023 की स्थिति में विभागीय जांचए न्यायालयीन प्रकरण एवं लोकायुक्त प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की जानकारी भी शिविर में प्रस्तुत करें।

लापरवाही पर संबंधित कार्यालय प्रमुख एवं स्थापना लिपिक की वर्तमान जून माह की वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी। लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा भी प्रत्येक टीएल बैठक में होगी। उल्लेखनीय है कि प्राय: कार्यालय प्रमुखों द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण सेवानिवृत्ति के पूर्व ऑनलाइन प्रस्तुत न कर काफी विलंब से पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत किए जाते हैं। इसके फलस्वरूप पेंशन और ग्रेच्युटी का समय पर भुगतान नहीं हो पाता। कई बार सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों द्वारा विलंब से भुगतान के लिए ब्याज की मांग की जाती है। साथ ही कतिपय मामलों में न्यायालयीन प्रकरण भी उद्भुत होते हैं।

Tags:    

Similar News