ज्वेलरी शॉप में ठगी कर जेवरात खरीदने वाला फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर थाना कस्बा मुख्यालय मेें एक ज्वेलरी शॉप में डॉक्टर के हुलिया में पहँुचकर ज्वेलरी शॉप में ८९३८५ रूपए मूल्य के सोने की दो अँगूठी तथा एक लॉकेट क्रय करने के बाद यूपीआई से राशि का फर्जी भुगतान कर व्यापारी के साथ धोखधड़ी किए जाने की घटना में पुलिस द्वारा आरोपी फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी दिवाकर प्रसाद तिवारी निवासी शासकीय विद्यालय के पास दिघबार रीवा से पुलिस द्वारा छलपूर्वक क्रय की गई सोने के जेवर दो अँगूठी, एक लाकेट को बरामद किया गया। इसके साथ ही साथ पुलिस ने वारदात में उपयोग की गई स्कूटी तथा दो मोबाइल भी जप्त किये गये है। इस संबध में पुलिस ने बताया कि फरियादी व्यापारी की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।
थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर शक्ति प्रकाश पाण्डेय ने वरिष्ठ अधिकारियो को घटना से अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने थाना प्रभारी शक्ति प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा पुलिस टीम को सक्रिय किया गया तथा सीसीटीव्ही फुटेज से संदिग्ध व्यक्ति को चिन्हित किया गया टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के बाद रीवा पहँुची। जहां पर संदिग्ध व्यक्ति को स्कूटी सहित रीवा से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया ओैर पॅँूछताछ की गई। आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से स्कूटी वाहन से दुकान से क्रय की गई सोने की ज्वेलरी वजनी कुल १३ ग्राम ९०० मिलीग्राम की जप्ती की गई साथ ही पुलिस टीम द्वारा स्कूटी दो नग मोबाइल तथा एक स्टैथोस्कोप,आला भी जप्त किया गया तथा आरोपी की गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निरीक्षक शक्ति प्रकाश पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक हरिनारायण अनुरागी, प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र सिंह, शैलन्द्र सिंह, राकेश कुमार, आरक्षक जीतेंद्र्र अचाले, वीनस पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय, मुकेश यादव का सराहनीय योगदान रहा।