मोहन्द्रा अंचल में फैला आई फ्लू, बच्चे व बजुर्ग सबसे ज्यादा चपेट में
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। कस्बा व ग्रामीण अंचलों में इन दिनों आई फ्लू का प्रकोप तेजी से बढ रहा है। यह बीमारी बच्चों और बुजुर्गों में तेजी से फैल रही है। इसमें आखों में लालपन, सूजन और तेज दर्द होता है। इस बीमारी के संबध में होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. शिवम गुप्ता का कहना है कि आई फ्लू या कंजंक्टिवाइटिस आंखों के सफेद हिस्से में होने वाला संक्रमण है। बरसात के मौसम में इस बीमारी का बढना बहुत ही आम है। इसके अधिकतर मामले सर्दी-खांसी वाले वायरस की वजह से बढते हैं। इसके अलावा कुछ मामलों में विशेषकर बच्चों में जीवाणु संक्रमण भी इसकी वजह हो सकती है।
इसलिए इस मौसम में आंखों के संबध में किसी भी लापरवाही से बचना चाहिए। यह संक्रमण किसी व्यक्ति की आंख से शुरू होता है और आपस में सम्पर्क में आने पर यह तेजी से फैलता है। इसके कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। चूंकि यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने वाला सकं्रामक रोग है इसीलिए इसे रोकने के लिए पीडित व्यक्ति काला चश्मा पहनें, टीवी या मोबाइल न देखें। आंखों को बार-बार न छुएं, आंखों की सफाई के लिए गंदे कपडे का इस्तेमाल न करें, आंखों को छूने के बाद साबुन से हाथ धोएं किसी से भी आई टू आई कांटेक्ट न बनाएं।