पन्ना: अवैध शराब के विरूद्ध आबकारी विभाग ने अभियान में आठ स्थानों पर की कार्यवाही

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-11 06:32 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आबकारी विभाग द्वारा बीते दिनों अभियान चलाकर मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर बृजपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में दबिश देकर अवैध शराब को लेकर कार्यवाही की गई। आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि ग्राम पंचायत जमुनहाई के बाबूपुर में फग्गू गौड़ पिता जमुना गौड़ उम्र ४६ वर्ष के कब्जे से १८ लीटर हांथ भट्टी से बनी महुए की कच्ची शराब तथा ४५ किलो महुआ लाहन, श्रीमती गुमानु गौड़ पति जमुना गौड़ उम्र ६० वर्ष के रिहायसी मकान से १५ लीटर हांथ भट्टी से बनी महुए की कच्ची शराब तथा ४० किलो महुआ लाहन, इसके बाद ग्राम भमका से श्रीमती भूरी कोरी पति बेटा कोरी उम्र 35 वर्ष के रिहायशी मकान से 13 लीटर हांथ भट्टी से बनी महुये की कच्ची शराब और 15 लीटर महुआ लाहन, ग्राम हनुमानपुर से श्रीमती कविता चौधरी पति राकेश चौधरी उम्र 34 वर्ष के रिहायशी मकान से 22 लीटर हांथ भट्टी से बनी महुये की कच्ची शराब और 15 लीटर महुआ लाहन, ग्राम ललैया पंचायत दिया में श्रीमती सुनीता पति सिनिया गौड़ उम्र 36 वर्ष के मकान से 14 लीटर हांथ भट्टी से बनी महुये की कच्ची शराब 40 लीटर महुआ लाहन, ग्राम उमरी में श्यामकरण सिंगरौल पिता रामबालक सिंगरौल उम्र 30 वर्ष के कब्जे से 2 लीटर हांथ भट्टी से बनी महुये की कच्ची शराब और 22 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त की गई। इस तरह से कुल ०७ प्रकरणों में ८२ लीटर कच्ची शराब १३५ किलो महुआ लाहन जप्त किया गया। उक्त ०७ अलग-अलग प्रकरणों में आरोपीगणों के विरूद्ध आबकारी एक्ट धारा ३१(१) के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय आबकारी महिला आरक्षक नम्रता साहू, स्मिता ठाकुर, नगर सैनिक वीरेंद्र यादव, मोतीलाल प्रजापति, महिला नगर सैनिक श्रीमती फूलरानी और श्रीमती कौशल्या बाई के साथ वाहन चालक सोहैल खान शामिल रहे। 

Tags:    

Similar News