आधार लिंक और डीबीटी नहीं होने से साढे तीन हजार लाडली बहिनों को नहीं मिले एक हजार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-05 08:58 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक १० जून २०२३ को लाडली बहना योजना अंतर्गत महिलाओं की पहली किश्त के रूप में एक हजार रूपए की राशि जारी की गई थी किंतु बडी संख्या में लाडली बहना योजना अंतर्गत पंजीकृत महिलाओं के बैंक खाते में आधार लिंक नहीं होने और डीबीटी सक्रिय नहीं होने की जानकारी योजना के पोर्टल में दर्ज नहीं हो पाने के चलते बडी संख्या में महिलाओं को अभी भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इंतजार करना पड रहा है। जानकारी के अनुसार आज दिनांक ०४ जुलाई की स्थिति में पन्ना जिले में २९०९ हितग्राही महिलाओं के आधार लिंक तथा ३४९८ महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी सक्रिय मोड पर पोर्टल में प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं और इस वजह से लगभग एक माह पूरे हो जाने के बाद भी योजना की राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है। बताया जा रहा है कि बैंकों में डीबीटी इनेबल और आधार लिंक की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बावजूद लाडली बहना योजना के पोर्टल में इन महिलाओं की जानकारी उक्त संबध में प्रदर्शित नहीं हो रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अब इस समस्या के समाधान के लिए हितग्राही महिलाओं का नया खाता खुलवाते हुए उस खाते में आधार लिंक और डीबीटी मोड सक्रिय किए जाने की कार्यवाही सम्पन्न कराई जा रही है। अवगत हो कि जिले में लाडली बहना योजना के अंतर्गत कुल १७९७६७ महिलाओं का पंजीयन हुआ था।

जिसमें से १७९६०२ महिलायें योजना के लिए पात्र हैं। वहीं बडी संख्या में अभी भी ऐसी महिलायें हैं जो कि निर्धारित समयावधि के दौरान विभिन्न कारणों की वजह से अपना पंजीयन नहीं करा सकीं और उन्हें फिर से मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप लाडली बहना योजना के लिए पंजीयन पोर्टल के शुरू होने का इंतजार है। इस बीच लाडली बहना योजना प्रारंभ होने के बाद योजना का लाभ नहीं मिलने को लेकर शिकायतें बढ गईं हैं। पता चला है कि जिले में भी सीएम हेल्पलाईन में लगभग एक हजार महिलाओं द्वारा शिकायत करते हुए लाडली बहना योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत करते हुए योजना का लाभ दिलाए जाने के लिए मांग की गई है किंतु पोर्टल के नहीं खुलने के चलते विभाग शिकायत करने वाली हितग्राही महिलाओं की शिकायतों का समाधान नहीं कर पा रहा है और शिकायतें लंबित पडी हुईं हैं तथा बढ रहीं हैं। 

Tags:    

Similar News