पन्ना: नालियों का गंदा पानी तालाब में जाना हुआ बंद, तालाब में बाउंड्री वालों की मांग
- नालियों का गंदा पानी तालाब में जाना हुआ बंद
- तालाब में बाउंड्री वालों की मांग
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर स्थित नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 3 मरही माता के पास विगत दो दशक से वार्डवासियों की मांग थी कि नालियों के निस्तार का गंदा पानी तालाब में जा रहा है जिसकी वजह से तालाब का पानी गंदा रहता है। काफी समय से चली आ रही इस मांग को देखते हुए नगर पालिका ने पूर्व में दो बार टेंडर लगाये गए लेकिन किन्हीं करणवश वह टेंडर निरस्त हो गए। इसके बाद जैसे ही नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना विष्णु पाण्डेय वार्ड क्रमांक 3 पहुंची तो रहवासियों के द्वारा मरही माता के पास नाली निर्माण के लिए कहा गया एवं मौके पर परेशानी को दिखाया गया। उन्होंने मौके पर देखा तो वह स्थल नाली के गंदे पानी से सराबोर था और नालियों का गंदा पानी सडक से होकर तालाब में जाता था। जिसको उन्होंने गंभीरता से लेते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को समस्या के समाधान के लिए निर्देश दिए। सीएमओ ने टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करते हुए इसका टेंडर लगवाया जिसमें टेंडर महाकालेश्वर इलेक्ट्रिकल्स एण्ड ट्रेडिंग वर्क को प्राप्त हुआ। जिन्होंने गुणवत्तापूर्ण कार्य को कराया गया एवं नालियों के ऊपर क्रासिंग का निर्माण किया गया। नाली के निर्माण हो जाने से मोहल्लेवासियों ने राहत की सांस ली।
तालाब में बाउण्ड्रीवाल की रखी मांग
तालाब में बाउंड्रीवाल के निर्माण की मांग काफी समय से चल रही है क्योंकि यह सडक़ बहुत ही व्यस्तम है और आए दिन वाहन अनियंत्रित होकर गिर जाते थे। इंद्रपुरी कॉलोनी में मुक्तिधाम निर्मित है जहां पर शव यात्रा में शामिल होने के बाद व्यक्ति स्नान के लिए भी तालाब में पहुंचते हैं जिसको देखते हुए कई बार नगर के समाजसेवियों द्वारा नगर पालिका द्वारा शहर में लगने वाले समस्या निवारण शिविरों मेंं उक्त समस्या का आवेदन दिया गया परंतु समाधान आज तक नहीं हुआ। अब तालाब का पानी तो साफ है परंतु यहां पर काफी संख्या में भैंसें पानी में उतर जाती हैं। लोगों ने इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।