बादलों के बावजूद पन्ना तहसील में अब तक न्यून बारिश, खेतों की जुताई एवं बोनी की भी नहीं हो सकी शुरूआत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रदेश के अधिकांश जिलो के साथ पन्ना जिले में भी बीते दिनों से मानसून सक्रिय हो गया हेै किन्तु आपेक्षित रूप से अन्य जिलो की तुलना में बारिश की स्थिति काफी कमजोर बनी हुई है। जिला मुख्यालय पन्ना सहित पन्ना तहसील क्षेत्र अंतर्गत ०१ जून से लेकर आज २८ जून तक मात्र १०.०४ मिली बारिश रिकार्ड की गई है। बीते तीन-चार दिनो के दौरान उमस और गर्मी के बीच आसमान पर बादल छाए हुए नजर आए किन्तु बारिश को लेकर स्थिति सिर्फ बौछारो तक ही सीमित बनी हुई है। पन्ना तहसील के अलावा जिले के सिमरिया,शाहनगर,रैपुरा तहसील में भी बारिश की स्थिति काफी न्यून है। बारिश के नही होने के चलते इन तहसीलो की स्थिति यह है कि किसानो की जमीन सूखी पडी हुई है ओैर जुताई ओैर बोनी के कार्य में काफी विलंब हो चुका है जिसको लेकर किसानो में निराशा है। वहीं आमजन भी कमजोर बारिश की वजह से चिंतित है।
इन तहसीलो में बारिश न होने से खरीफ का कार्य प्रभावित
पन्ना जिले की पन्ना तहसील में अब तक १०.०४ मिली., सिमरिया तहसील ११.०८ मिली. शाहनगर तहसील में २१.०६ मिली. रैपुरा तहसील २७.०८ मिली.,गुनौर तहसील में ४५.०३ मिली. कुल बारिश दिनांक ०१ जून से २८ जून की अवधि के दौरान रिकार्ड की गई है। बारिश कम होने की वजह से उक्त तहसीलो में खरीफ की फसल में जुताई ओैर बोनी का कार्य रूका हुआ है। आसमान में बादलो के बावजूद बारिश किसानो में चिंताओ के बादल नजर आ रहे है। बारिश नही होने से जलाशय,नाले और नदियां सूखी पडी हुई है।
इन तहसीलो में बारिश की हालत ठीकठाक, शुरू हुई बोनी
पन्ना नगर की देवेन्द्रगर तहसील में ९९.०१ मिली. अमानगंज तहसील में १०८.०४ मिली. पवई तहसील में १०३ मिली. अजयगढ तहसील में ६४.०५ मिली. बारिश जून माह तक रिकार्ड की गई है। अच्छी बारिश होने से इन तहसीलो में किसानो द्वारा अपने फसलो की जुताई के बाद खरीफ के फसलो की बोनी का कार्य प्रारंभ कर दिया है। पन्ना जिले में अब तक कुल ५४.०७ मिली. औसत बारिश रिकार्ड हुई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि ०१ जून २०२२ से २८ जून २०२२ की अवधि के दौरान ९१.०४ मिली. औसत बारिश जिले में दर्ज की थी। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बारिश की स्थिति आपेक्षित रूप से कमजोर बनी हुई है।