भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर में सात मूर्तियों के दर्शन आज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर में वर्ष में एक बार होने वाले सात मूर्तियों के दर्शन २९ जुलाई को होने के साथ बुन्देलखण्ड की ऐतिहासिक रथयात्रा का समापन हो जायेगा। स्नान यात्रा के साथ शुरू होने वाले रथयात्रा महोत्सव का समापन एकादशी के दिन सुबह भगवान बलभद्र, बहिन देवी सुभद्रा व भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी मदिर में प्रवेश करेगें। शाम को ०७ बजे विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं को सात प्रतिमाओं के दर्शन के लिये मंदिर के कपाट खोले जायेगें। भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर में वर्ष मेंं एक साथ सात प्रतिमाओं के होने वाले दर्शनों के लिये नगर सहित आस-पास के क्षेत्रो से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिये पहँुचते है।
वहीं देर शाम जनकपुर से वापिस रथयात्रा लखुरन में पडाव लेते हुए अलग-अलग तीन रथ जिसमें बडे भाई बलभद्र, भगवान श्री जगन्नाथ व बहिन सुभद्रा सवार होकर वापिस पन्ना पहुंचे। अजयगढ चौराहे में श्री रामजानकी मंदिर की ओर से, बडा बाजार में श्री जुगल किशोर जी मंदिर की ओर से, गोविन्द चौक पर श्री गोविन्द जी मंदिर की ओर से और बल्देव जी मंदिर के सामने भगवान की आरती उतारी गई। आरती पश्चात भगवान श्री जगन्नाथ व देवी लक्ष्मी जी का संवाद हुआ।