पन्ना: दस्तक दल की सेवाओ का सीएमएचओ ने किया निरीक्षण

  • बाल्कालीन बीमारियो की पहचान एवं त्वरित उपचार
  • दस्तक दल की सेवाओ का सीएमएचओ ने किया निरीक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-16 04:42 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बाल्कालीन बीमारियो की पहचान एवं त्वरित उपचार, रेफरल सुनिश्चित करने हेतु २५ जून से दस्तक अभियान जिले में प्रारंभ है जो कि २७ अगस्त तक चलेगा। अभियान का उद्देश्य बाल्य शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। दस्तक अभियान के तहत चिकित्सीय टीम स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओ की संयुक्त टीम ० से ५ तक के बच्चों के घर-घर जाकर उनकी चिकित्सीय जांच एवं आवश्यक उपचार प्रबंधन हेतु गतिविधियां संचालित कर रही है। जिसमें गंभीर कुपेाषण, एनीमिया,निमोनिया, बाल कालीन दस्तध रोग की पहचान, जन्म जात विकृतियों की पहचान प्रबध्ंान व रेफरल का कार्य किया जा रहा है। साथ ही ९ माह से ५ माह वर्ष के बच्चो को विटामिन अनुनपूरण घोल पिलाया जा रहा है साथ ही साथ शिशु बाल आहार पूर्ति संबधी समझाइश दस्तक दलो समुदाय को दी जा रही है।

यह भी पढ़े -भाजपा के कार्य समिति की बैठक सम्पन्न, संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रखी गई रूपरेखा

पूरे कार्यक्रमों की निगरानी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्ही.एस. उपाध्याय द्वारा की जा रही है। सीएमएचओ डॉ. उपाध्याय द्वारा गत दिवस पन्ना विकासखण्ड के दहलान चौकी स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर दस्तक दलो की गतिविधियों का निरीक्षण किया गया तथा सेवाओ की जानकारी ली गई। ग्राम अभियान के दौरान दस्तक दल को जन्म जात विकृति से पीडित एक बच्चा मिला जिसकी जानकारी आरबीएस के टीम को दी गई। सीएमएचओ के द्वारा निरीक्षण के दौरान दहलान चौकी में एक पेड़ माँ के अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया।

यह भी पढ़े -आईटीआई में किया गया ओपन कैम्पस ड्राइव का आयोजन, ३२ छात्र-छात्राओं का किया गया चयन

Tags:    

Similar News