मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना बैच 2 जिले से 75 युवा चयनित होंगे

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-06 09:00 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राज्य सरकार द्वारा युवाओं के विकास के लिए महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के बैच 2 का शुभारम्भ किया गया है। यह योजना युवाओं के लिए है। योजना के तहत हर विकासखंड में 15 और प्रदेश भर में 4 हजार 695 युवाओं का चयन किया जाएगा। पन्ना जिले से भी 75 युवा चयनित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीएम फेलो रवीश पाठेकर ने बताया कि पिछले 2 वर्षो में न्यूनतम 50 प्रतिशत से स्नातक, स्नातकोत्तर उत्तीर्ण आवेदक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना के द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र बनने का मौका मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 8000 रूपये का प्रतिमाह स्टायपेंड दिया जायेगा। इंटर्नशिप की कार्यावधि 6 माह की होगी।

Tags:    

Similar News