पन्ना: मडैया से १४ नग बकरा-बकरियों की चोरी पर मामला दर्ज

    Bhaskar Hindi
    Update: 2024-04-04 10:31 GMT

    डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सुन्दरा निवासी एक बकरी पालक द्वारा अपने खेत स्थित मडैया में बांधी गई १४ नग बकरा-बकरियों की चोरी हो जाने की घटना पर मामला दर्ज किया गया है। फरियादी पशु पालक रमाकान्त पिता जयराम पटेल उम्र ३२ वर्ष निवासी ग्राम सुन्दरा द्वारा जो रिपोर्ट दर्ज कराई गई है उसमें घटना में बताया कि उसके पास ५ नग बकरे तथा १० नग बकरियां थी जिन्हें वह अपने खेत जिवारे हार में में मडैया बनाकर रखे था बगल में दूसरी मडैया बनी है जिसमें बडा भाई शिवकांत रात में देखरेख के लिए सोते थे दिनांक १७ मार्च को शाम ६ बजे बकरी को मडैया में खूंटा से गिरमा में बांधकर घर सुन्दरा आ गया था। रात में बडे भाई सोते थे दिनांक १८ मार्च को सुबह ६ बजे उसके पिता जयराम जिवारे हार पहुंचे तो सभी १५ नग बकरा बकरियां नही थे।

    यह भी पढ़े -जुआ खेलते पाए गए आरोपियों पर पुलिस ने की कार्यवाही

    बकरियों के गिरमा कटे हुए थे पिता द्वारा फोन से जानकारी दी गई तो वह तत्काल पहुंच गया तथा बडे भाई शिवकांत को जागकर पॅूछा तो उन्होने बताया कि रात ११ बजे बकरियां बंधी थी फिर वह सो गया था पता नही बकरियांं कहां गई जिसके बाद हम लोगो द्वारा बकरियों की तलाश की गई एक बकरी गेहूं के खेत पास मिल गई शेष ५ नग छोटे बडे बकरा तथा ९ नग छोटी बडी बकरियां तलाश करने पर अभी नही मिली है कोई अज्ञात चोर उसके १४ नग बकरा-बकरियों को चोरी करके ले गया है। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात के विरूद्ध आईपीसी की धारा ४५७,३८० के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।  

    यह भी पढ़े -गर्भवती महिलाओं के पंजीयन में पन्ना जिला राज्य के टॉप १० जिलों में शामिल

    Tags:    

    Similar News