युवक की निर्मम हत्या, हाइवे से ५० मीटर दूर मिला युवक का शव
डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पन्ना-सतना नेशनल हाइवे मार्ग से ५० मीटर दूर बडवारा मोड में एक ४० वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शनिवार को सुबह ०५:३० बजे बडवारा मोड के पास हनुमान जीं मंदिर के पास युवक का शव पडा हुआ था जिसका सिर और चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था। युवक के शव पडे होने की सूचना देवेन्द्रनगर थाना पुलिस तक पहँुची जिसके बाद देवेन्द्रनगर थाना प्रभारी शक्ति प्रकाश पाण्डेय सहित पुलिस स्टॉफ मौके पर पहँुचा। मृतक के सिर को एक पीली तौलिया से ढक दिया गया था। सिर व चेहरे के बुरी तरह से कुचलने से प्राथमिक तौर पर अज्ञात द्वारा युवक की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पर एफएसएल की टीम और डॉगस्क्वाड टीम मौके पर पहुंची तथा मृतक युवक को लेकर पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई गई जिससे मृतक की शिनाख्त लखन लाल गर्ग पिता स्वर्गीय भवानीदीन गर्ग तलैया मोहल्ला देवेन्द्रनगर के रूप हुई।
पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा करने के उपरांत देवेन्द्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर पोस्टमार्टम करवाया गया तथा अज्ञात के विरूद्ध हत्या का मामला पंजीबद्ध किया गया है। मृतक के संबध जो जानकारी सामने आई है वह गत दिवस ३० जून की शाम को अपने घर से घूमने निकल गया था जो कि रात्रि में अपने घर नहीं लौटा। आज सुबह जब लोग अपने खेत की ओर जा रहे थे तो बडवारा मोड स्थित हनुमान जी मंदिर के पीछे युवक का शव देखा गया। घटना स्थल पर जहां पर युवक का शव पाया गया उसके सिर पर लाल रंग की तौलिया लिपटी थी। बदन में आसमानी रंग की टी-शर्ट एवं काले रंग का लोवर पहने हुए था कुछ ही दूर पर सैंडल पडी हुई थी। मृतक के सिर के पास एक बडा पत्थर पडा हुआ था। आशंका जाहिर की जा रही है कि हत्यारे द्वारा पत्थर पटककर वारदात को अंजाम दिया गया होगा।
पुलिस अधीक्षक ने देवेन्द्रनगर पहँुचकर लिया जायजा
देवेन्द्रनगर में युवक की जघन्य हत्या किए जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना, अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ देवेन्द्रनगर पहँुच गए। उन्होनें थाना प्रभारी से घटना से जुडी जानकारी ली तथा घटना स्थल एवं मृतक के शव का सूक्षमता के साथ परीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों को इस संबध में त्वरित रूप से कार्यवाही करने व संदिग्धो की धरपकड़ करते हुए मामले केे खुलासे के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना को लेकर आवश्यक जानकारियां जुटाई जा रही है तथा सीसीटीव्ही फुटेज आदि जुटाते हुए संदिग्ध आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसी जानकारी सामने आई है कि पुलिस टीम द्वारा कुछ संदिग्धों की धरपकड़ करते हुए पँूछताछ की जा रही है।
अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था मृतक
मृतक लखन लाल गर्ग पिता स्वर्गीय भवानीदीन गर्ग को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार वह अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था जिसके विरूद्ध पुलिस में कई अपराधिक मामले भी दर्ज है। वह शराब भी पीता था ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि रंजिश के चलते अज्ञात द्वारा उसकी निर्ममता के साथ हत्या की गई होगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले को लेकर तेजी के साथ जांच कर रही है।
इनका कहना है
घटना आज ०१ जुलाई की सुबह की है मृतक का शव होने की सूचना प्राप्त होने पर थाने की पुलिस टीम तत्काल ही घटना स्थल पर पहँुची और घटना को लेकर जांच कार्यवाही की गई। प्राथमिक रूप से हत्या से जुडी हुई घटना है मृतक की शिनाख्त करते हुए पीएम करवाया गया है। हत्या का मामला भी पंजीबद्ध कर लिया गया है। संदिग्धों से पँूछताछ की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा होगा। मृतक के विरूद्ध भी कई आपराधिक मामले दर्ज है जिनकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।
धर्मराज मीना
पुलिस अधीक्षक पन्ना