पन्ना: नवसाक्षरों की १४४२ केन्द्रो में आयोजित हुई मूल्यांकन परीक्षा
- नवसाक्षरों की १४४२ केन्द्रो में आयोजित हुई मूल्यांकन परीक्षा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे देश के साथ पन्ना जिले में नवसाक्षरो के लिए मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। जिले के पांचों विकासखण्ड अंतर्गत कुल १४४२ परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में पूरे जिले में २७ हजार नवसाक्षरों को सम्मलित कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया परीक्षा को लेकर नवसाक्षरों में उत्साह देखा गया और बडी संख्या में नवसाक्षर अपने ग्राम बसाहट के समीप स्थित विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केन्द्र में पहँुचकर परीक्षा में सम्मलित हुए। परीक्षा में नियुक्त वीक्षकों द्वारा सुबह १०:३० बजे से ५ बजे की अवधि के दौरान सम्पन्न कराई गई। नवसाक्षरों को परीक्षा में शामिल होने के लिए उक्त अवधि के दौरान किसी भी समय पहँुचकर तीन घंटे की अवधि में परीक्षा में सम्मलित होकर परीक्षा देने की व्यवस्था की गई थी जिला पंचायत के सीईओ संघ प्रिय के मार्गदर्शन में आयोजित परीक्षा नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत निगरानी के लिए नियुक्त अधिकारियों शिक्षको स्वयं सेवी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई। जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी रमाकांत खरे, सहायक शरद श्रीवास्तव सहित निगरानी दल में सम्मलित अन्य कर्मचारियों ने परीक्षा केन्द्रों तक पहँुचकर परीक्षा का जायजा लिया गया। जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर गठित दलों द्वारा भी परीक्षा केन्द्रो का भ्रमण किया गया।