पन्ना: संरक्षण के अभाव में नष्ट हो रहीं हैं प्राचीन कलाकृतियां

  • संरक्षण के अभाव में नष्ट हो रहीं हैं प्राचीन कलाकृतियां
  • वैभवशाली काल खण्ड का यह विख्यात मंदिर जीर्ण शीर्ण होने की कगार परन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-24 08:13 GMT

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर पन्ना जिले की अजयगढ तहसील में जगह-जगह प्राचीन ऐतिहासिक स्थल है जो वर्तमान में उचित देखरेख संरक्षण एवं मरम्मत के अभाव में दिनोंदिन खण्डहर हो रहे हैं। यहां पर अजयगढ का हजारों साल पुराना किला देव पर्वत जैसे विख्यात धार्मिक स्थल के धूनी आश्रम का विख्यात मंदिर ग्राम खोरा के धूनी आश्रम में प्राचीन मठ बिहारी जू रामबाग मंदिर सहित अजयगढ क्षेत्र में कई धार्मिक एवं पुरातात्विक धरोहर हैं। अजयगढ क्षेत्रीय विकास संघ के सयोजक श्रीराम पाठक ने ग्राम पंचायत पाठा में हजारों साल पुराने प्राचीन पाषाण मूर्ति शिल्प से भरपूर ऐतिहासिक मंदिर जिसे क्षेत्रीय लोग मठ के नाम से जानते हैं। यह मठ वर्तमान में संरक्षण एवं मरम्मत के आभाव में दिन-प्रतिदिन नष्ट हो रहा है।

यह भी पढ़े -कोतवाली पुलिस ने सात तथा सलेहा पुलिस ने पकडे तीन जुआरी

शासन-प्रशासन का ध्यान भी इस ओर न होने से कभी अपने वैभवशाली काल खण्ड का यह विख्यात मंदिर जीर्ण शीर्ण होने की कगार पर है। यदि शीघ्र ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो यह प्राचीन ऐतिहासिक स्थल पूरी तरह नष्ट हो जायेगा। श्री पाठक ने जानकारी देते हुये बताया कि शीघ्र ही कलेक्टर पन्ना को इस सम्बध में एक मांग पत्र सौंपा जायेगा।  

यह भी पढ़े -नवीनीकरण और लॉटरी से निष्पादित हुईं आबकारी की १२ समूह की ३२ शराब दुकानें

Tags:    

Similar News