पन्ना: अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद द्वारा देवी मंदिरों में किया महाआरती का आयोजन
- अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के तत्वाधान में
- अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद द्वारा देवी मंदिरों में किया महाआरती का आयोजन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के तत्वाधान में अनवरत प्रतिदिन हिन्दू नववर्ष चैत्र नवरात्रि पर शहर के स्थानीय विभिन्न देवी मंदिरों में पहुंचकर शाम ७ बजे महाआरती कर मानव समाज के कल्याणार्थ मातारानी से प्रार्थना की गई। इस कार्यक्रम में नगर के सैकडों भक्तप्रेमी सहभागी बनकर धर्मलाभ प्राप्त कर रहे हैं। इसी क्रम में चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस मां फूला माता मंदिर में, द्वितीय दिवस मां गायत्री देवी मंदिर, तृतीय दिवस मां शारदा देवी मंदिर में, चतुर्थ दिवस मां विंध्यवासिनी कांच मंदिर में महाआरती सम्पन्न हुई। आज अजयगढ चौक स्थित नवनर्मित मंदिर मां सिंहवाहिनी मंदिर में महाआरती सम्पन्न होगी। नगर के समस्त धर्मप्रेमी भक्तजनेां से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ प्राप्त करें।
यह भी पढ़े -पहाड़ी खेरा क्षेत्र में अलग-अलग दो स्थानों में गिरी आकाशीय बिजली, युवक की मौत
इस महाआरती में परिषद के जिलाध्यक्ष पंडित राजीव तिवारी, संक्षक सदस्य आर.डी. शुक्ला, एस.कुमार चनपुरिया, उपाध्यक्ष रावेन्द्र द्विवेदी, सचिव आनंद त्रिपाठी, महिला प्रकोष्ठ से जिलाध्यक्ष श्रीमती रिचा दुबे, संरक्षक श्रीमती मीना तिवारी, संयोजक श्रीमती कल्पना चनपुरिया, सदस्य करूणा गर्ग, सुषमा गौतम, अमिता तिवारी, अजय तिवारी, राकेश तिवारी, शिवकुमार शुक्ला, अभय शर्मा, दिनेश मिश्रा, विद्याधर गौतम, वीरेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र मिश्रा, महीप रावत, चंद्रभान तिवारी, डॉ. सतीश मिश्रा, नीरज पाठक सहित सैकडों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।