डेंगू व चिकुनगुनिया से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्षाकाल में डेंगू व चिकुनगुनिया से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। बताया गया है कि बारिश की शुरूआत में मच्छर पनपने पर डेंगू रोग वायरस के संक्रमण से होता है और मादा ऐडीस मच्छर के काटने से फैलता है। डेंगू का इलाज समय पर नहीं होने से मरीज की हालत गंभीर हो सकती है और जान भी जा सकती है। वर्षा के मौसम में डेंगू बीमारी से ग्रसित होने की संभावना अधिक होती है। डेंगू में तेज बुखार, शरीर पर लाल चकत्ते, मांसपेशियों एवं जोडों में दर्द, आंखें घुमाने में दर्द शुरूआत की दशा में सामान्य लक्षण हैं। गंभीर स्थिति में मुंहए नाक और आंतों से खून आना, पेट दर्द, उल्टी होना और आंखों में खून उतरना, प्लेटलेट्स में अत्यधिक गिरावट होना जैसे लक्षण होते हैं।
इसी तरह चिकुनगुनिया बुखार में उंगलियों और हाथ पैर के जोडों में तेज दर्द, सिर दर्द, हल्का बुखार बना रहना और त्वचा में चकत्ते होना सामान्य लक्षण हैं। डेंगू से बचाव का उपाय घर में मच्छरों को पनपने से रोकना है। डेंगू का मच्छर दिन में काटता है इसलिए दिन में पूरे स्लीव्स के कपड़े पहनना चाहिए। पानी की सभी टंकियों व पात्रों को ढंककर रखना चाहिए। साथ ही बगैर उपयोग वाली वस्तुओं में जलभराव की रोकथाम के लिए इन्हें नष्ट करना चाहिए। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए। प्रारंभिक अवस्था में बीमारी का इलाज आसानी से हो सकता है। डेंगू और चिकुनगुनिया की जांच जिला चिकित्सालय में नि:शुल्क उपलब्ध है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय द्वारा बीमारी के लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराने और चिकित्सक के परामर्श से पूर्ण उपचार लेने की सलाह दी गई है।