पन्ना: मोटर साइकिल में दो बोरियों में रखी गई ३५० क्वार्टर शराब जप्त, जप्त की गई शराब में ३०० क्वार्टर देशी प्लेन शराब के तथा ५० क्वार्टर अंग्रेजी शराब के शामिल
- मोटर साइकिल में दो बोरियों में रखी गई ३५० क्वार्टर शराब जप्त
- जप्त की गई शराब में ३०० क्वार्टर देशी प्लेन शराब के तथा ५० क्वार्टर अंग्रेजी शराब के शामिल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले की सिविल लाइन चौकी पुलिस द्वारा पन्ना-अजयगढ मार्ग स्थित ग्राम दहलान चौकी स्थित एक ढाबे के आगे मोटर साइकिल में दो प्लास्टिक की बोरियों में अवैध रूप से शराब के कार्टून रखे पाए गए दो व्यक्तियों को पकडकर कार्यवाही की गई। चौकी पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपियों रिसम उर्फ दीपक सिंह सेंगर पिता वीरेन्द्र सिह सेंगर उम्र 21 वर्ष निवासी भटिया तरे थाना अजयगढ़, रोशन लाल आदिवासी पिता शिव नारायण आदिवासी उम्र 25 वर्ष निवासी भुजवई थाना अजयगढ़ के कब्जे से कुल ३५० क्वार्टर शराब मात्रा ६३ लीटर जप्त की गई है। जप्त की गई शराब मेें ३०० क्वार्टर देशी प्लेन शराब के तथा ५० क्वार्टर अंग्रेजी गोवा कंपनी की शराब शामिल है। चौकी पुलिस की गई कार्यवाही के संबध में दिनांक ६ जून २०२४ को चौकी में पदस्थ प्रधान आराक्षक जागेन्द्र शर्मा, आरक्षक अनुराग गोस्वामी, रामगोपाल शुक्ला के साथ भ्रमण के लिए रवाना हुए थे इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दहलान चौकी के एक ढाबे के आगे दो व्यक्ति मोटर साइकिल में अवैध शराब कार्टून एवं बोरियों में विक्रय करने के उद्देश्य से बैठे है जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की तैयारी की और मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान ग्राम दहलान चौकी पुलिस पहुंची तथा देखा दो व्यक्ति दो सफेद रंग की बोरियां जिसमें शराब के कार्टून थे मोटर साइकिल में रखे खडे हुए थे जो कि पुलिस को देखकर भागने लगे।
पुलिस स्टाफ द्वारा घेराबंदी करके दोनों को पकडा गया तथा पूँछताछ करते हुए मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-३५-एमसी-४६१९ के ऊपर रखी बोरियों को चेक किया गया। एक बोरी में चार कार्टून खाकी रंग के प्रत्येक कार्टून में ५०-५० क्वार्टर देशी प्लेन शराब के तथा दूसरी बोरी में तीन कार्टून जिनमें दो कार्टून में ५०-५० क्वार्टर देशी प्लेन के एवं ५० क्वार्टर अंग्रेजी गोवा कंपनी शराब के पाए गए। पुलिस टीम द्वारा जिसकी जप्ती की कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा जप्त की गई शराब की अनुमानित कीमत २७ हजार ५०० रूपए बताई जा रही है। अवैध रूप से पाई गई शराब के साथ ही पुलिस ने आरोपियों द्वारा उपयोग की गई मोटर साइकिल को भी जप्त किया गया तथा शराब के संबंध में पूँछताछ की गई तो आरोपी दीपक सिंह सेंगर द्वारा गांव सिंहपुर के दीपक मिश्रा से शराब प्राप्त करने एवं बेचने की फिराक में रहने के विषय में बताया गया। पूरे मामले में पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की कार्यवाही की गई जबकि प्रकरण का तीसरा आरोपी दीपक मिश्रा का पुलिस द्वारा पता लगाया गया परंतु उसका पता नहीं चल पाया। पुलिस द्वारा पूरे मामले मेंं आरोपीगणो के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(२) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।