जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट युवक की मौत

बलिया जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट युवक की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-26 08:24 GMT
जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट युवक की मौत

डिजिटल डेस्क, चितबड़ागांव (बलिया)। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुरचिट गांव में 26 मार्च शनिवार की सुबह लगभग 10:00 बजे पुरानी जमीनी विवाद को लेकर दो पट्टीदारों में जमकर मारपीट हो गई जिसमें एक 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया एवं अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
          प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रामपुर चीट गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाई दीनानाथ गोड़ एवं वकील गोड़ के परिवार  में जमकर मारपीट हो गई जिसमें ताबड़तोड़ लाठी-डंडे, संभल इत्यादि हथियार से प्रहार करना शुरू कर दिया जिसमें अमरजीत गोड़ उर्फ गोलू 20 वर्ष पुत्र स्वर्गीय वकील गोड़ की मौके पर ही मौत हो गई और गोलू की मां शैल कुमारी पत्नी वकील गोड़ गंभीर रूप से घायल हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
 बताया जाता है कि विगत 12 वर्षों से यहां जमीनी विवाद चल रहा था जिसको लेकर  आए दिन लगातार मारपीट  होता रहती थी। इसी दौरान शनिवार की सुबह 10:00 बजे रामप्रवेश गोंड़ उर्फ  बड़े (45 वर्ष) पुत्र दीनानाथ गोड़ अपने दो पुत्रों धर्मेंद्र गौड़ 25 वर्ष तथा रामसेवक उम्र 27 वर्ष के साथ हमला बोलते हुए अमरजीत गोड़ उर्फ गोलू पर संभल से प्रहार कर दिया जिसके परिणाम स्वरूप गोलू की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए तथा मामले को लेकर छानबीन में पुलिस जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक किसी   भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी जबकि मौजूदा हालात में पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
 घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चितबड़ागांव, नरही, फेफना थाने की पुलिस फोर्स के साथ पुलिस अधीक्षक बलिया, अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सदर सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे।

Tags:    

Similar News