Lucknow News: पेंशनर्स ने रेलवे को बहुत कुछ दिया, अब समाज को आगे अपनी सेवा देते रहेंगे-आशिमा सिंह

  • पेंशनर्स ने रेलवे को बहुत कुछ दिया
  • अब समाज को आगे अपनी सेवा देते रहेंगे-आशिमा सिंह

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-07 11:00 GMT

Lucknow News: पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन, बस्ती शाखा का एक विशेष सभा बरदहिया रोड स्थित प्रजापति मैरेज लान मे की गयी।मुख्य अतिथि आशिमा सिंह मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ(से.नि.)ने उपस्थित पेंशनर्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सबने रेलवे को बहुत कुछ दिया है और आगे भी देते रहेंगे।समाज के लिए स्वच्छता,स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता अभियान आदि मे आपको सहयोग करना चाहिए। इसी तरह रेलवे को भी रेल उपभोक्ता परामर्श समिति, राजभाषा क्रियान्वयन समिति आदि में आपको नामित करके आपके विशद अनुभव का लाभ लेना चाहिए।

यह भी पढ़े -दिल्ली में नहीं मिल रही गर्मी और उमस से राहत, केरल में येलो अलर्ट, यूपी में छाए रहेंगे बादल, जानें बिहार की बाढ़ का भी हाल

सभा को राम कमल अध्यक्ष खलीलाबाद शाखा ने सम्बोधित करते हुए पेंशनर्स के ग्रीवान्स हल करने पर बल दिया।भारत पेंशनर समाज के प्रबंध समिति के सदस्य एवं इस संगठन के केन्द्रीय महामंत्री मुन्नी लाल ने एसोसिएशन के कार्यो का विवरण दिया।भारत पेंशनर समाज के संयुक्त महासचिव एवं इस एसोसिएशन के केन्द्रीय कार्यकारीअध्यक्ष अमिय रमण ने कहा कि हम रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देशो तथा सुप्रीम कोर्ट से जिन केस को सही ठहराया गया है उसको लागू कराने के संघर्ष करते रहेगे। मुख्य अतिथि को बस्ती शाखा के संरक्षक हेतु प्रस्तावित किया गया जिसका सबने करतल ध्वनि से स्वागत किया। सभा का संचालन मुन्ना पाण्डेय संयोजक तथा धन्यवाद ज्ञापन विश्वम्भर चौधरी ने किया।सभा मे सैकड़ो की संख्या मे लोग उपस्थित थे जिसमे प्रमुख अशोक सिंह केन्द्रीय कार्यालय मंत्री, जेपीडी द्विवेदी अध्यक्ष गोण्डा शाखा,चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, मोहम्मद अली, पारस नाथ चौधरी आदि थे।

यह भी पढ़े -केजरीवाल ने किया दिल्ली को बर्बाद! बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद का AAP पर तीखा हमला

Tags:    

Similar News