गंगा नदी के छाड़न में डूबने से युवक की मौत, कोहराम
बलिया गंगा नदी के छाड़न में डूबने से युवक की मौत, कोहराम
डिजिटल डेस्क, बलिया : दोकटी थाना क्षेत्र के धतुरी टोला निवासी एक युवक की मौत गंगा नदी के छाड़न में डुबने से हो गयी। युवक के निधन से गांव में कोहराम मचा है। माता पिता की इकलौती संतान था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
धतुरी टोला निवासी सिद्धार्थ मिश्रा उर्फ अंजनी (22) पुत्र जयप्रकाश मिश्रा शुक्रवार को अचानक घर से निकला और भुसौला तिवारी गंगा घाट पहुंच गया। वहां अंजनी को डूबते देख गंगा तट निवासी युवक राधेश्याम बचाने के लिए दौड़ पड़ा। उसके साथ दो तीन लड़के थे। उन लोगों ने डूबते युवक को बाहर तो निकाल लिया लेकिन देर हो चुकी थी। इधर परिजन युवक की तालाश में इधर उधर भटकते रहे। उधर गंगा घाट के पास काफी लोग इकठ्ठा हो गये। युवक की पहचान बहुआरा निवासी भरत तिवारी के भांजे के रुप में हुई। खबर मिलते ही रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गये। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि अंजनी मानसिक रूप से कुछ बीमार था। उसके स्वस्थ होने की इच्छा लेकर माता-पिता दिल्ली से गांव आये थे, लेकिन ईश्वर को यही मंजूर था। वह माता-पिता का इकलौता संतान था।