विश्व दिव्‍यांगजन दिवस 3 दिसम्बर को शासन द्वारा जारी कोविड-19 के निर्देशो के पालन के साथ होंगे कार्यक्रम

विश्व दिव्‍यांगजन दिवस 3 दिसम्बर को शासन द्वारा जारी कोविड-19 के निर्देशो के पालन के साथ होंगे कार्यक्रम

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-03 09:38 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। अपर कलेक्टर एवं विकास तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम ने बताया है कि 3 दिसम्बर को विश्व दिव्‍यांगजन दिवस का आयोजन शासन द्वारा जारी की गई गाईड लाईन का पालन करते हुए मनाया जाएगा। कार्यक्रम आयोजन के लिए कुल 40 हजार रूपए का आवंटन प्राप्त हुआ है। प्राप्त आवंटन राशि जिले में दिव्यांगता के क्षेत्र में मान्यता प्राप्त संस्था डॉ.एनीबेसेन्ट मानसिक नि:शक्त स्कूल/छात्रावास रेवा भगवती नगर मालाखेड़ी होशंगाबाद, संज्ञा शिक्षा समाज कल्याण समिति द्वारा संचालित दृष्टिबाधित विद्यालय टाटा मोटर्स के पास रसूलिया होशंगाबाद, भविष्य मानसिक नि:शक्त विद्यालय श्रेया ब्लड बैंक के बाजू में आनंद नगर होशंगाबाद, संकल्प बधिर विशेष संस्था वरदान गार्डन के सामने चक्कर रोड मालाखेड़ी होशंगाबाद को 10-10 हजार रूपए प्रदान कर निर्देशित किया गया है कि संस्था संचालक प्राप्त राशि का उपयोग आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को उपहार, प्रशस्ति पत्र आदि कार्यो में व्यय करें तथा व्यय राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र, पालन प्रतिवेदन, कार्यक्रम के मय फोटोग्राफ सहित जिला पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत करें।

Similar News