विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर में किया गया कार्यशाला का आयोजन
देवेन्द्रनगर विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर में किया गया कार्यशाला का आयोजन
डिजिटल डेस्क,देवेन्द्रनगर । विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर में कार्यशाला का आयोजन किया गया तथा बीएमओ डॉ. अभिषेक जैन द्वारा बताया गया कि इसके पीछे का मुख्य उद्देश्य यह है कि कि तंबाकू के उत्पादों से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूकता लाना है। जैसा कि हम सभी को पता है 31 मई को विश्व तंबाकू दिवस के रूप में मनाया जाता है। जो लोग तंबाकू का लगातार सेवन करते हैं उनको कैंसर जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा इसके साथ-साथ मुंह में छाले पडऩा, गले में छाले पडऩा, पेट में छाले पडऩा तथा फेफड़ों में छाले पड़ जाते हैं तथा टीवी होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके साथ-साथ ही श्वास की बीमारियां एलर्जी की बीमारियां डायबिटीज ब्लड प्रेशर बढना, अनिद्रा इत्यादि प्रकार की बीमारियां भी इससे हो जाती है। जो लोग इसके आदी हो जाते हैं या जिनको लत लग जाती है वह चाहकर भी इसे नहीं छोड़ पाते हैं। डॉक्टर जैन द्वारा आज अस्पताल में आए हुए समस्त मरीजों को शपथ दिलाई गई कि हम सभी लोग यह शपथ लेते हैं कि हम कभी भी धूम्रपान या तंबाकू या अन्य प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही अपने परिजनों या परिचितों को धूम्रपान का या अन्य तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे और अपने अस्पताल परिसर को तंबाकू मुक्त रखेंगे।