महिला पुलिस और एन्टी रोमियो टीमें बालिकाओं तथा महिलाओं को ऐसे कर रही जागरुक,

बलिया महिला पुलिस और एन्टी रोमियो टीमें बालिकाओं तथा महिलाओं को ऐसे कर रही जागरुक,

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-02 10:57 GMT
महिला पुलिस और एन्टी रोमियो टीमें बालिकाओं तथा महिलाओं को ऐसे कर रही जागरुक,

डिजिटल डेस्क , बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में चलाए जा रहे महिला जागरूकता/एन्टी रोमियो अभियान के तहत महिला पुलिस कर्मियों व एन्टी रोमियो टीम द्वारा मिशन शक्ति के तहत शासन की मंशा के अनुरूप मन्दिरों, स्कूल, कालेज, नगर पंचायत कार्यालयों व अन्य स्थानों पर जाकर महिलाओं/बालिकाओं को एकत्रित कर उनको कानून/अधिकारों व महिला सुरक्षा संबंधित विस्तृत रूप  से जानकारी दी जा रही है।
टीमें हेल्पलाइन नम्बरों वूमन पावर लाइन-1090, महिला हेल्पलाइन-181, यूपी-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 आदि की जानकारी देकर आधी आबादी को जागरूक कर रही है। साथ ही बलिया पुलिस जनपद वासियों से अपील कर रही है कि आप सभी भाईचारा व एकता कायम रखें। कानून को अपने हाथ में ना लें। ऐसा व्यक्ति जो घिनौनी हरकत करता है, उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आने वाले दिन में कोई भी भेदभाव एक दूसरे से ना करें, ताकि माहौल बिगड़े और आपसी भाईचारा भंग हो। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए एकता का परिचय दें, ताकि और भी मजबूती आए।
 

Tags:    

Similar News