महिला ने पिया तेजाब, अन्य दो ने भी खाया जहर

घटनाएं महिला ने पिया तेजाब, अन्य दो ने भी खाया जहर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-12 11:28 GMT
महिला ने पिया तेजाब, अन्य दो ने भी खाया जहर

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़). कारंजा तहसील समेत आसपास के गांवों में आए दिन बढ़नेवाली आत्महत्या और दुर्घटनाओं में मरनेवालों की तादाद स्थानीय नागरिकों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है । इसी कड़ी में शनिवार 11 मार्च की सुबह दो लोगों ने ज़हर गटकते हुए आत्महत्या का प्रयास किया तो वहीं एक महिला के भी तेज़ाब (एसीड) गटकने की घटना घटी । आत्महत्या का प्रयास करनेवाले तीनों लोगों को गंभीर हालत में शनिवार सुबह स्थानीय उपजिला ग्रामीण अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती किया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को आगे के उपचार के लिए अकोला और अमरावती भेजा गया ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक करंजा-मानोरा मार्ग पर झोपड़ी बना कर रहनेवाली घुमंतू महिला रंजना धरम मांडोकर (35)(स्थायी निवासी हिवरा मुरादे ता. नांदगांव जि. अमरावती) ने तेज़ाब (एसीड) पीकर आत्महत्या का प्रयास करने की जानकारी अस्पताल सूत्रों ने दी । महिला को प्राथमिक उपचार के बाद आगे के उपचार हेतु अकोला के सरकारी मेडिकल कालेज भिजवाया गया है । उधर मानोरा तहसील के ग्राम इंझोरी निवासी धम्मानन्द देवराव काम्बले (40) ने अपने घर में ज़हर गटक लिया । उसे भी 11 मार्च की सुबह कारंजा उपजिला ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद आगे के उपचार हेतु उसे अकोला सरकारी मेडिकल कालेज में भिजवाया गया है । इसी प्रकार मानोरा तहसील के ग्राम तोरणाला निवासी प्रतिक गणेश राऊत (22) ने भी ज़हर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया और उसे गंभीर हालत में शनिवार 11 मार्च को सुबह कारंजा ग्रामीण उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया । यहां उस पर प्राथमिक उपचार कर आगे के उपचार के लिए अमरावती के इर्विन अस्पताल भेजा गया ।

 

Tags:    

Similar News