Seoni News: तापमान में बार-बार हो रहा उतार-चढ़ाव, सेहत पर पड़ रहा है असर

  • तापमान में बार-बार हो रहा उतार-चढ़ाव
  • सेहत पर पड़ रहा है असर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-22 11:44 GMT

Seoni News: अक्टूबर माह का पहला पखवाड़ा बीत चुका है लेकिन अभी भी सर्दी का पता नहीं है। तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। कहीं-कहीं बारिश का सिलसिला भी जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी ऐसा मौसम एक-दो दिन और जारी रह सकता है। मौसम में बार-बार परिवर्तन क ा असर लोगों के स्वास्थ्य पर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़े -टाइगर ने दो मवेशियों का किया शिकार, अरी वन परिक्षेत्र की घटना, ग्रामीणों में दहशत

ये रहा मौसम का मिजाज

दिन अधिकतम न्यूनतम

१५ अक्टूबर ३२.० २३.६

१६ अक्टूबर ३०.२ २४.०

१७ अक्टूबर ३०.४ २४.४

१८ अक्टूबर २५.२ २२.२

१९ अक्टूबर ३०.२ २२.४

२० अक्टूबर २६.० २०.०

२१ अक्टूबर ३१.२ २१.२

यह भी पढ़े -चीन,रूस में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले सिवनी में करेंगे इंटर्नशिप, मेडिकल कॉलेज में प्रारंभ हो गई एमबीबीएस प्रथम वर्ष की नियमित कक्षाएं

बच्चे हो रहे हैं बीमार -

देखा जाए तो पिछले आठ दिनों में अधिकतम तापमान ३२ डिग्री सैल्सियस से २५.२ डिग्री सैल्सियस तक उतरता रहा है। वहीं रात का न्यूनतम तापमान भी २४.४ से २१.२ डिग्री सैल्सियस तक रहा है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी तीन से लेकर दस डिग्री तक का अंतर चल रहा है। जिसका परिणाम है कि लोग सामान्य और वायरल फीवर के शिकार हो रहे हैं। जिला अस्पताल के साथ डॉक्टरों के क्लिनिक में मरीजों की भीड़ देखी जा रही है।

यह भी पढ़े -बिजली गिरने से हुई महिला की मौत, 24 घंटों में एक इंच बारिश

Tags:    

Similar News