जनसहभागिता एवं प्रशासन के समन्वित प्रयासों से होशंगाबाद बनेगा स्वच्छ कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री गौर ने स्वच्छता अभियान का लिया जायजा

जनसहभागिता एवं प्रशासन के समन्वित प्रयासों से होशंगाबाद बनेगा स्वच्छ कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री गौर ने स्वच्छता अभियान का लिया जायजा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-21 09:31 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत जिले में जिला प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा सघन स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर ने बुधवार 21 अक्टूबर को शहर के कालिका नगर पहुंचकर स्वच्छता अभियान का जायजा लिया। कलेक्टर श्री सिंह ने स्वच्छता दल द्वारा संचालित स्वच्छता गतिविधियों की जानकारी ली एवं उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने व्यापारियों एवं आम जनों से आग्रह किया कि शहर को साफ स्वच्छ व सुंदर बनाने हेतु स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदार बने एवं उन्हें समझाइश दी की वे अपनी दुकानों के सामने गीले एवं सूखे कचरे के लिए आवश्यक रूप से डस्टबिन का उपयोग करें, नगरपालिका के कचरा वाहनों में ही कचरा डालें। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को स्वच्छता अभियान में जन सहभागिता हेतु वार्ड वार छोटी-छोटी समितियां बनाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर ने आमजन से स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील की।इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आदित्य रिछारिया मौजूद रहें। स्वच्छता दल ने की पॉलिथीन जप्ती की कार्यवाही बुधवार को नगर पालिका के अमले द्वारा कोर्ट चौराहे से लेकर चक्कर रोड तक सघन साफ-सफाई कार्य किया गया। साथ ही दुकानदारों से पॉलिथीन जब्ती की कार्रवाई की गई एवं दुकानों के सामने कचरा एवं गंदगी पाए जाने पर स्पॉट फाइन लगाया गया। कुल 14 लोगों पर 9500 का स्पॉट फाइन लगाया गया। नगर पालिका होशंगाबाद द्वारा कुल 17 कचरा वाहनों के माध्यम से सभी 33 वार्डों में इंटेंसिव डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत जिले के सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता अभियान निरंतर जारी रहेगा। आज स्वच्छता दल मे नोडल अधिकारी नायाब तहसीलदार ललित सोनी , मुख्य नगरपालिका अधिकारी माधुरी शर्मा ,स्वच्छता नोडल उपयंत्री प्रतिमा बिलिया, स्वास्थ्य अधिकारी सुनील तिवारी ,योगेश सोनी एवं नगर पालिका के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Similar News