25 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से चली हवा, बूँदाबाँदी के साथ तपन से राहत
25 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से चली हवा, बूँदाबाँदी के साथ तपन से राहत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। दक्षिण पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर सक्रिय चक्रवात ने पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल दिया है। गत दिवस शाम के वक्त बादलों के साथ अंधड़ चली, तो शनिवार को शाम होने से पहले ही मौसम पूरी तरह से बदल गया। कुछ घण्टों तक तपन के बाद बादल सक्रिय हो गए और फिर 25 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवाएँ सक्रिय हो गईं। तेज अंधड़ से सूनी सड़कों पर चारों ओर धूल नजर आई। इस तरह का मौसम बीते दिन भी था जिसमें हवा की गति ज्यादा थी। शहर के आसपास अभी दक्षिण पश्चिमी हवाएँ चल रही हैं। मौसम वैज्ञानिक बीजू जॉन जैकब के अनुसार आने वाले 3 से 4 दिन तक अभी इसी तरह का मौसम रह सकता है। इसमें अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान सामान्य दर्ज हो सकते हैं। एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहा है, जिससे मौसम बदला हुआ नजर आएगा।
शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान कुछ नीचे आकर 38 डिग्री से. दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य रहा। हवा अभी दक्षिण पश्चिमी है लेकिन अप्रैल मध्य से जब राजस्थान की ओर से हवाएँ आएँगी तो तपन बढ़ सकती है। फिलहाल अगले 24 घण्टे में बीते दिन की तरह शहर के अलावा आसपास के जिलों में बूँदाबाँदी हो सकती है।