एसीबी ने जांच के लिए बुलाया तो वनक्षेत्र सहायक ने लगा ली फांसी

भंडारा एसीबी ने जांच के लिए बुलाया तो वनक्षेत्र सहायक ने लगा ली फांसी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-01 13:37 GMT
एसीबी ने जांच के लिए बुलाया तो वनक्षेत्र सहायक ने लगा ली फांसी

डिजिटल डेस्क, भंडारा। एंटी करप्शन ब्यूरो ने जांच के लिए बुलाने पर दबाव में आए वनक्षेत्र सहायक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना तुमसर तहसील के लेंडेझरी विटपुर जंगल में बुधवार, 31 अगस्त को उजागर हुई है। मृतक का नाम नागपुर जिले के उमरेड तहसील के परसोड़ी निवासी अजाबराव सीताराम लोहारे (52) बताया गया है। वह तुमसर तहसील के लेंडेझरी वनपरिक्षेत्र के तहत विटपुर बिट में क्षेत्र सहायक के रूप में कार्यरत थे। अजाबराव लोहारे बुधवार की सुबह अपने ड्यूटी पर पहुंचे। लेकिन कुछ समय बाद उनका शव गायमुख जंगल के विटपुर बिट के खैर के वृक्ष को फांसी पर लटका दिखायी दिया। 

इस घटना की जानकारी वन विभाग समेत परिवार को दी गई। आंधलगांव पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया। इस घटना की शिकायत उनका बेटा मनीष अजाबराव लोहारे ने आंधलगांव थाने में दी है। भंडारा एंटी करप्शन ब्यूरो ने 25 अगस्त को लेंडेझरी में रिश्वत लेते वक्त विभाग के दो वनरक्षक समेत चारों को रंगहाथ गिरफ्तार किया था। रेत का ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए 15 हजार रुपयों की रिश्वत लेते समय कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई संदर्भ में अजाबराव लोहारे को सोमवार, 29 अगस्त को भंडारा में एंटी करप्शन ब्यूरो के कार्यालय में जांच के लिए बुलाया था। इसी बात से परेशान होकर उन्होंने खुदकुशी करने की बात उनके बेटे मनीष लोहारे ने आंधलगांव थाने में दी गई शिकायत में कही है। आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश मट्‌टामी कर रहे हंै।

Tags:    

Similar News