ये कैसा स्वच्छता प्लान: मंडी काम्पलेक्स में पसरी गंदगी,सफाई करवाना भूल रहे जिम्मेदार
बालाघाट ये कैसा स्वच्छता प्लान: मंडी काम्पलेक्स में पसरी गंदगी,सफाई करवाना भूल रहे जिम्मेदार
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। लालबर्रा क्षेत्र में स्वच्छता प्लान कागजों में सिमटकर रह गया है। कई बार जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित कराए जाने के बाद भी किसी प्रकार के सकारात्मक कदम नही उठाए जा सके है। जानकारी के अनुसार हाईस्कूल मार्ग में मंडी बोर्ड अधोसंरचना विकास निधि से 4.14 करोड़ रूपये की लागत से दो मंजिला कॉम्पलेक्स का निर्माण किया गया है परन्तु मंडी परिसर की नियमित साफ.-सफाई नही होने से गंदगी पसरी हुई है है जिससे सब्जी व्यापारी व आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदारों के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। बताया जाता है कि ठेेकेदार के द्वारा मंडी प्रशासन कॉम्लेक्स अब तक हेंडवर्क नही किया गया है। लोगो का कहना रहा कि करोड़ों रूपयों की लागत से मंडी काम्पलेक्स का निर्माण किया गया है और लोकार्पण भी हो चुका है परन्तु मंडी प्रशासन एवं ठेकेेदार के द्वारा साफ.-सफाई की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।