आत्मनिर्भर भारत और लोकल फॉर वोकल कार्यक्रम के तहत खाद्य प्रसंस्करण आधारित उद्योग के संबंध में वेबिनार आज से
आत्मनिर्भर भारत और लोकल फॉर वोकल कार्यक्रम के तहत खाद्य प्रसंस्करण आधारित उद्योग के संबंध में वेबिनार आज से
डिजिटल डेस्क, इन्दौर। मध्यप्रदेश उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा आत्मनिर्भर भारत और लोकल फॉर वोकल कार्यक्रम के तहत खाद्य प्रसंस्करण आधारित उद्योग के संबंध में जानकारी देने के लिये वेबिनार 10 अगस्त से शुरू किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 14 अगस्त तक चलेगा। प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य उद्योग/व्यवसाय,रोजगार स्थापना के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना और संबंधित विभिन्न पहलुओं से परिचित कराना है। साथ उद्योग स्थापित करने हेतु सहयोग प्रदान करना भी है। कार्यक्रम में मलवांचल के लिए उपयुक्त खाद्य प्रसंस्करण आधारित उद्योग/व्यवसाय, आवश्यक मशीनरी-उपकरण, कच्चा माल एवं पूंजी की जानकरी सहित राष्ट्रीय फूड प्रोसेसिंग नीति और लाइसेंस प्रक्रिया आदि के संबंध में जानकारी दी जायेगी। आवेदन के संबंध में श्री विजय चोरे से मोबाइल नम्बर 98272-14711 पर सम्पर्क किया जा सकता है।