मौसम ने बिगाड़ी सेहत: सर्दी-जुकाम के रोज पहुंच रहे 150 से अधिक मरीज
अस्पताल में नियम बेअसर, परिजनों की भीड़ अधिक मौसम ने बिगाड़ी सेहत: सर्दी-जुकाम के रोज पहुंच रहे 150 से अधिक मरीज
डिजिटल डेस्क बालाघाट। जिले में बीते हफ्तेभर से कभी बदली, तो कभी तेज धूप पड़ी रही है। इसका सीधा असर सेहत पर पड़ रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में औसतन 150 से अधिक मरीज सिर्फ सर्दी-जुकाम और खांसी के पहुंच रहे हैं। कोरोना संक्रमण के मौजूदा दौर में ये मौसमी बीमारी संक्रमण को भी न्योता दे रही है, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही संक्रमण को बढ़ा रही है। दरअसल, अस्पताल में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए, लेकिन वहीं कोरोना नियम टूट रहे हैं। वार्ड में भर्ती मरीजों के आसपास परिजनों की भीड़ लगी रहती है। उन्हें वहां से हटने या दूरी बनाकर रखने की चेतावनी न तो स्टाफ देता है और न ही ऐसी व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन ने कर रखी है। ऐसा ही नजारा ट्रामा सेंटर का भी है, जहां मरीजों से ज्यादा उनसे मिलने वाले परिजनों और रिश्तेदारों की संख्या रहती है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि लोगों को कई बार भीड़ न लगाने तथा मास्क पहनने की हिदायत दी गई है। स्टाफ से भी ऐसे लोगों को रोकने-टोकने निर्देशित किया है।