यूपी डिफेंस कारिडोर में हम सबसे बड़ा निवेश करने जा रहे : अडाणी

लखनऊ यूपी डिफेंस कारिडोर में हम सबसे बड़ा निवेश करने जा रहे : अडाणी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-03 12:50 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। अडाणी समूह के अध्यक्ष और एमडी गौतम अडाणी ने यूपी इंवेस्टर समिट की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को संबोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नये भारत और नये उत्तर प्रदेश के निर्माण में अहम योगदान दे रहे हैं। विकास के गुजरात मॉडल को उत्तर प्रदेश ने आत्मसात किया है जिसका अनुसरण अन्य राज्यों में भी किये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश की 16 फीसदी आबादी का नेतृत्व करने वाला उत्तर प्रदेश बेहतर कानून व्यवस्था और सुशासन के बल पर भारत का सर्वोत्तम राज्य बन चुका है। अडाणी ने कहा कि हम यूपी डिफेंस कारिडोर में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा निवेश करने जा रहे हैं। कानपुर में आयुध निर्माण की परियोजना स्थापित की जायेगी जो दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा आयुध केन्द्र होगा। हमें उम्मीद है कि इससे 30 हजार नये रोजगार के अवसर सृजित होंगे। 

Tags:    

Similar News