तवा बांध की बाई तट नहर में 22 अक्टूबर से छोड़ा जाएगा पानी
तवा बांध की बाई तट नहर में 22 अक्टूबर से छोड़ा जाएगा पानी
Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-21 10:19 GMT
डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। तवा बांध की बाई तट नहर में 22 अक्टूबर से पानी छोड़ा जाएगा। अधीक्षण यंत्री तवा परियोजना श्री एसके सक्सेना ने बताया कि आयुक्त नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार रबी फसलों हेतु, तवा परियोजना से बाई तट नहर में जल प्रवाह गुरुवार 22 अक्टूबर से प्रारंभ किया जाएगा। अधीक्षण यंत्री द्वारा बताया गया कि सिवनी मालवा क्षेत्र में पानी पहुंचने में 24 घंटे एवम् हरदा जिले में 36-40 घंटे का समय लगता है। सभी कार्यपालन यंत्री को अपने अपने क्षेत्रों में पानी की सुचारू व्यवस्था बनाने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में आवश्यकता अनुसार पानी छोड़ा जाकर लक्षित क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति समय समय पर की जाती रहेगी।