बकाया मानधन को लेकर आत्मदाह की चेतावनी

वाशिम बकाया मानधन को लेकर आत्मदाह की चेतावनी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-26 09:41 GMT
बकाया मानधन को लेकर आत्मदाह की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, वाशिम। जिले की मालेगांव तहसील के दुबलवेल ग्रामपंचायत कार्यालय में काम करनेवाले संगणक परिचालकों को जनवरी 2023 से अब तक मानधन नही मिला है । इस कारण दुबलवेल ग्रापं के संगणक परिचालक रविकुमार सुभाषराव देवढे ने जिलाधिकारी वाशिम के मार्फत राज्य के ग्रामविकास मंत्री को ज्ञापन भेजकर जिलाधिकारी कार्यालय में आत्मदहन की चेतावनी दी है। ज्ञापन में रविकुमार सुभाषराव देवढे ने अवगत कराया की वह मालेगांव तहसील के दुबलवेल ग्रामपंचायत कार्यालय में 11 वर्षा से संगणक परिचालक के रुप में बेहद अल्प मानधन पर काम कर रहे है। 15 वे वित्त आयोग से हमारे मानधन की अग्रिम राशि जमा किए जाने के बावजुद जनवरी 2023 से अब तक मानधन नही मिला। हमें 1 मार्च 2023 को ग्रामविकास मंत्री ले आज़ाद मैदान मुंबई स्वयं आकर विश्वास दिलाया था की अधिवेशन समाप्त होने से पूर्व निर्णय लेकर उचित न्याय देते हुए तुम्हें कर्मचारी का दर्जा दिया जाएंगा । लेकिन अपनी बात की पूर्तता उन्होंने नही की । इस कारण मै बेहद अल्प मानधन पर काम कर अपने परिवार का गुज़ारा कर रहा हंु । लेकिन जनवरी 2023 से लेकर अब तक मानधन ना मिलने से आगामी 29 मार्च 2023 को जिलाधिकारी कार्यालय वाशिम में आत्मदहन करुंगा । यदि मै अपने परिवार का गुज़ारा नही कर सकता तो जीकर मेरा कोई उपयोग नही, ऐसा उल्लेख भी निवेदन में रविकुमार देवढे ने किया । ज्ञापन की प्रतियां विधान परिषद के विरोधी पटनेता, वाशिम जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय वाशिम, गुटविकास अधिकारी पंचायत समिति मालेगांव, अपले सरकार सेवा केंद्र वाशिम जिप के जिला व्यवस्थापक एवं महाराष्ट्र राज्य संगणक परिचालक संगठन वाशिम के जिलाध्यक्ष को भी भेजी गई ।

 

Tags:    

Similar News