अनूपपुर: मतदाताओं को कोविड-19 से सुरक्षा रखने किया जा रहा प्रेरित

अनूपपुर: मतदाताओं को कोविड-19 से सुरक्षा रखने किया जा रहा प्रेरित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-24 09:23 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अनूपपुर। अनूपपुर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश कार्यालय द्वारा 20x10 आकार के उपलब्ध कराए गए मतदाता जागरूकता फ्लैक्स के माध्यम से नगरीय क्षेत्र अनूपपुर, जैतहरी एवं पसान तथा अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के बदरा, फुनगा एवं चचाई में मतदाता दृष्टिगोचर स्थान पर लगाकर मतदान के महत्व की अपील तथा कोरोना संक्रमण कोविड से बचकर किस प्रकार मतदान करना है एवं अधिक से अधिक मतदान करने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देष्य से लगाए गए हैं। फ्लैक्स के माध्यम से कोविड-19 से सुरक्षा के साथ मतदान के तहत मतदान की लाईन में 6 फिट की दूरी रखने, मतदान के लिए मास्क जरूर लगाने, मतदान के बाहर सेनेटाईजर का उपयोग करने के साथ ही मतदाताओं से अर्ज है वोट डालना हमारा फर्ज है, युवाओं ने यह ठाना है मतदान करने जाना है, रिष्ते नाते खूब निभाओ, पर पहले मतदान कराओ, वोट आपका बहुत अहम है, यह गणतंत्र का स्वच्छ कदम है के साथ ही मतदान दिवस 3 नवम्बर को समय प्रात: 7:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक वोट जरूर करने की अपील की गई है।

Similar News