अनूपपुर: नारा लेखन अभियान चलाकर किया जा रहा है मतदाताओं को जागरूक

अनूपपुर: नारा लेखन अभियान चलाकर किया जा रहा है मतदाताओं को जागरूक

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-08 08:41 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अनूपपुर। अनूपपुर विधानसभा उपनिर्वाचन 2020, विधानसभा क्षेत्र 87-अनूपपुर के लिए जिले में सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी मिलिन्द कुमार नागदेवे के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता गतिविधियां निरंतर रूप से जारी है। इन गतिविधियों के अंतर्गत नारा लेखन अभियान चलाकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की जा रही है। लोकतंत्र में मतदाता की राय सर्वोपरि है। उनके मत से ही जनप्रतिनिधियो का चयन होता है। मतदान के माध्यम से जितनी अधिक मतदाता की भागीदारी होगी उतना ही लोक तंत्र मजबूत बनेगा तथा उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो सकेगा। मतदाता की समझदारी रंग लाएगी-देश को खुशहाल बनायेगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम में आगामी 3 नवम्बर को होने वाले उप निर्वाचन के मतदान में अपनी भागीदारी निभाने की अपील मतदाताओं से की जा रही है।

Similar News