बालाघाट: सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत गोंगलई में श्रमदान कार्यक्रम का हुआ आयोजन 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2020 तक चलेगा सतर्कता जागरूकता सप्ताह
बालाघाट: सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत गोंगलई में श्रमदान कार्यक्रम का हुआ आयोजन 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2020 तक चलेगा सतर्कता जागरूकता सप्ताह
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट 27 अक्टूबर 2020 से 02 नवम्बर 2020 तक, कोविड-19 जन जागरूकता कार्यक्रम तथा स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न नेहरू युवा केंद्र बालाघाट युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में ग्राम गोंगलई में ग्राम पंचायत सरपंच श्री गंगा प्रसाद लिल्हारे के मुख्य अतिथि सुश्री रश्मि शबनम गुप्ता जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र बालाघाट की अध्यक्षता तथा श्री योगेश लिल्हारे उपसरपंच ग्राम पंचायत गोंगलई, सचिव कुमारी मंजू मिश्रा, श्री विजय लिल्हारे कोऑपरेटिव सोसायटी बालाघाट, गणमान्य नागरिकों में श्रीमती योगेश्वरी लिल्हारे, मुकेश गजभिये, विपिन लिल्हारे, श्रीमती रामवती बघेले, कुमारी मेघा डहरवाल, कुमारी प्रियांशी बैस, कुमारी दिव्या डोंगरे एवं श्री गुणेंद्र मस्करे नेहरू युवा केंद्र बालाघाट के राष्ट्रीय युवा स्वयमसेवकों के सक्रिय सहयोग से ग्राम गोंगलई में कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम तथा स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम की जागरूकता रैली निकाली गई। रैली निकालने के पूर्व ग्राम पंचायत सभाकक्ष में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें सतर्कता और जागरूकता सप्ताह के तहत जिले के आम जनों को हमारे दैनिक जीवन में दैनिक में किस तरह से सतर्कता बरतें और जब कोई भी सामान खरीदते हैं तो उसका बिल अवश्य लें। बिल लेने के बाद में हमने जो टैक्स के रूप में राशि दिए हैं वो हमारे देश का होगा इस बार सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय और लोगो है "सतर्क भारत समृद्ध भारत" पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं में प्रमुख रूप से लेखापाल सी आर जंघेला, सुश्री रश्मि शबनम गुप्ता जिला युवा समन्वयक, श्री गंगा प्रसाद लिल्हारे, सरपंच श्री विजय लिल्हारे सचिव सहकारी समिति और अन्य गणमान्य नागरिकों के द्वारा सतर्कता जागरूकता पर आधारित अपने विचार व्यक्त किए गए। अपने विचार के दौरान लोगों को यह जागरूक किया गया कि वे अपने जीवन में सतर्क रहें और देश को समृद्ध बनाएं। परिचर्चा आयोजन के पश्चात ग्राम गोंगलाई में जबरदस्त नारों के साथ स्वच्छता श्रमदान जनजागरण कार्यक्रम तथा कोरोना जन जागरूकता की रैली का आयोजन किया गया। जिसमें गणमान्य नागरिक बच्चे और नौजवानों की सक्रियता पूर्ण भागीदारी रही । ग्रामवासियों के समक्ष सतर्कता जागरूकता के प्रचार प्रसार और स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई आभार उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।