बच्चों को स्कूल छोडऩे जा रहा वाहन पलटा, एक की मौत, चार घायल
ओवरटेक करने के में हुआ हादसा बच्चों को स्कूल छोडऩे जा रहा वाहन पलटा, एक की मौत, चार घायल
डिजिटल डेस्क बालाघाट । जिस गाड़ी में बैठकर बच्चे हंसी-खुशी स्कूल जा रहे थे। कोई नहीं जानता था कि इन मासूम चेहरों पर बिखरी मुस्कान पल भर में दर्द, चीख और डर में बदल जाएगी। तस्वीर उकवा के पुजारीटोला के पास की है, जहां शुक्रवार को एक सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई और चार बच्चे घायल हो गए। बताया गया कि रोज की तरह सुबह 10 बजे ग्राम बिठली से 12 बच्चों को लेकर वाहन चालक उकवा स्थित स्कूल के लिए निकला था, लेकिन कुछ दूर जाकर सीमेंट से भरे एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में टाटा सूमो वाहन पलट गया और सड़क किनारे जा गिरा। इसके बाद बच्चों की चीख पुकार मच गई। कोई दर्द से कराह रहा था, तो कोई अपने मम्मी-पापा को आवाज दे रहा था। शरीर पर खून के निशान देखकर बच्चे बदहवास थे। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस दर्दनाक हादसे में 12 साल की रुचि सिवने की मौत हो गई। जबकि प्रिंसी, अक्ष और उदय जायसवाल का बालाघाट में इलाज चल रहा है। वहीं, 13 साल की नव्या धुर्वे को गोंदिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। अपनी बच्ची रुचि को खोने वाली मां अनीता सिवने का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद लोगों का गुस्सा वाहन चालक सुदेश धुर्वे पर फूट पड़ा। जिसे मौका मिला उसने उसकी पिटाई की। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। उकवा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।