मंडी में दुकानों को लेकर दो संगठन आमने सामने
सिवनी मंडी में दुकानों को लेकर दो संगठन आमने सामने
डिजिटल डेस्क, सिवनी। नागपुर रोड स्थित थोक फल एवं सब्जी मंडी में दो संगठन आमने आमने हैं। लगातर शिकायतों और प्रदर्शन के बाद भी प्रशासन अब तक निर्णय नहीं ले पाया है। ऐसे में यहां पर विवाद की स्थितियां भी बन रही है। दोनों ही संगठन मंडी में अपना-अपना हक जता रहे हैं। एक पक्ष का कहना है कि मंडी में दुकानें उन्हें मिली हैं वे नियमानुसार लगा रहे हैं जबकि दूसरा पक्ष का कहना है कि मंडी प्रशासन कोर्ट में झूठे तथ्य पेश कर जबरन उन्हें हटाना चाहता है। दुकानों की नीलामी के लिए जो प्रक्रिया अपनाई गई वह निरस्त हो चुकी है।
रैली निकाल सौंपा ज्ञापन
सब्जी व्यापारी संघ ने बुधवार को रैली निकालते हुए कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संघ के अध्यक्ष दौलत सेवलानी ने बताया कि मंडी सचिव व्यापारियों को जबरन हटाना चाह रहे हैं जबकि वे सालों से मंडी में हैं और मंडी शर्तो के अनुसार दुकान लगा रहे हैं। ज्ञापन में मंडी सचिव पर कार्रवाई की मांग की।
आधिपत्य दिलाने की मांग
दूसरे पक्ष के दुकानदारों ने कहा कि दुकानें विधिवत रूप से नीलामी में बोली लगाकर प्राप्त की गई है। इसके लिए संपूर्ण राशि जमा कर दी गई है। पीरू खान ने बताया कि ऐसे में मंडी में अतिक्रमण हटाकर नीलामी में प्राप्त दुकानों का आधिपत्य दिलाया जाए।