Jabalpur News: बिना अनुमति खेत से निकाल दी पेयजल की पाइप लाइन, भूमि हो रही बर्बाद

  • जनसुनवाई- कलेक्ट्रेट में आईं 180 से ज्यादा शिकायतें
  • नगर निगम में 16 आवेदन पहुँचे, अधिकारियों को निराकरण के निर्देश
  • कलेक्टर कार्यालय में साप्ताहिक जनसुनवाई में आम नागरिकों से 180 आवेदन प्राप्त हुए।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-27 13:00 GMT

Jabalpur News: सहसन पाटन के एक किसान ने कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई है कि जल निगम के कर्मचारी और अधिकारी मेरी मर्जी के विपरीत मेरे खेत से पेयजल पाइप लाइन बिछा रहे हैं। स्थानीय स्तर पर शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सबसे बड़ी बात की नियम है कि रोड के सेंटर से 15 मीटर से पाइप बिछाए जाते हैं, लेकिन यहाँ 40 मीटर दूरी से पाइप ले जाए जा रहे हैं, जिससे भूमि बर्बाद हो रही है।

उपरोक्त शिकायत करते हुए किसान राजकमल जैन ने बताया कि बिना अनुमति मेरी जमीन से पाइप लाइन निकाली गई है जिससे मुझे परेशानी हाे रही है। अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। इस मामले में अपर कलेक्टर मिशा सिंह ने उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

नर्मदा परिक्रमा पथ पर बिक रही शराब

सरस्वती घाट के समीप रहने वाले संतोष कुमार ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ लोग नर्मदा परिक्रमा मार्ग पर अवैध तरीके से शराब बेचने का कार्य करते हैं और स्थानीय लोगों को धमकाकर रुपयों की माँग भी की जाती है और न देने पर मारपीट और तोड़फोड़ की जाती है।

50 आवेदन पहले भी आ चुके

कलेक्टर कार्यालय में साप्ताहिक जनसुनवाई में आम नागरिकों से 180 आवेदन प्राप्त हुए। अधिकारियों ने जनसुनवाई में आए नागरिकों से उनकी समस्याएँ सुनीं तथा प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा। जनसुनवाई में आए 130 आवेदनों के अलावा 50 ऐसे आवेदन भी प्राप्त हुए जो कि पूर्व में भी आ चुके थे।

अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने जनसुनवाई के तहत दो पक्षों के बीच विवाद से जुड़े 25 प्रकरणों की समक्ष में सुनवाई भी की। उन्होंने इन प्रकरणों में आवेदक एवं अनावेदक दोनों पक्षों को सुना तथा उचित समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

Tags:    

Similar News