रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख हड़पे, पीडि़त ने एसपी के समक्ष दर्ज कराई शिकायत
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख हड़पे, पीडि़त ने एसपी के समक्ष दर्ज कराई शिकायत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। जनसुनवाई के दौरान तिलहरी निवासी मनोज पासी ने एसपी को एक शिकायत देकर बताया कि रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर एक जालसाज शिक्षक ने उससे दो लाख रुपये हड़प लिए हैं। रकम वापस माँगने पर वह जान से मरवाने की धमकी दे रहा है। उक्त जालसाज के खिलाफ एक अन्य पीडि़त ने दसवीं पास कराने के नाम पर 5 हजार रुपए हड़पने की शिकायत देकर कार्रवाई की माँग की है।
इस संबंध में दी गई शिकायत में बताया गया कि वर्ष 2018 में एक व्यक्ति मिला और कहने लगा कि वह स्कूल में प्राचार्य है और अपनी बातों में उलझाकर रेलवे में नौकरी दिलाने की बात कही। नौकरी लगवाने के लिए उसने साढ़े 4 लाख रुपए माँगे थे। इसमें दो लाख रुपए पहले देने के लिए कहा था। पीडि़त ने अपनी पत्नी और सरहज के जेवर गिरवी रखकर उसे दो लाख रुपये दिए थे। रकम देने के बाद नौकरी नहीं लगने पर जब उसने अपने पैसे वापस माँगे तो जालसाज ने धमकी दी कि उसे व उसके परिवार को कटवा कर फिकवा दूँगा, किसी को कुछ पता भी नहीं चलेगा। धमकी से भयभीत युवक ने कार्रवाई की गुहार लगाई है।
परीक्षा पास कराने लिए पैसे-
स्कूल का प्राचार्य बताकर नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख हड़पने वाले जालसाज के खिलाफ एक पीडि़त ने परीक्षा पास कराने के नाम पर रकम लेकर धोखाधड़ी करने की शिकायत दी। तिलहरी निवासी लोकेश पासी ने शिकायत देकर बताया कि दसवीं कक्षा में पास कराने के नाम पर जालसाज ने उससे 5 हजार रुपए लेकर हड़प लिए हैं। पीडि़त ने उक्त जालसाज के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।