हैंडल लॉक तोड़कर पार कर देते थे बाइक, गढ़ा में शातिर चोर से दो लाख के वाहन बरामद
हैंडल लॉक तोड़कर पार कर देते थे बाइक, गढ़ा में शातिर चोर से दो लाख के वाहन बरामद
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित सूपाताल तालाब के पास चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे एक शातिर चोर को पुलिस ने पकड़कर उसके पास से चोरी की 4 बाइकें बरामद की हैं। पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर था और वह करामात दिखाते हुए बाइकों का हैंडल लॉक तोड़कर वाहन चोरी कर लेता था फिर चोरी के वाहनों को सस्ते दाम पर बेच देता था।
इस संबंध में टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सूपाताल तालाब के पास बाइक बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की गई तो संदेही बाइक छोड़कर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसके पास बाइक के दस्तावेज नहीं मिले और बाइक चोरी की होने का पता चला। थाने लाकर पूछताछ किए जाने पर आरोपी ने अपना नाम सत्येंद्र बर्मन गौर चौकी बारहा निवासी बताया। उससे सख्ती से पूछताछ किए जाने पर उसने विभिन्न थाना क्षेत्रों से 4 बाइकें चोरी करना कबूल किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वाहनों के हैंडल लॉक तोड़कर चोरी करता था। चोरी की बाइकें बरामद करने में एसआई नीलेश पोर्ते, प्रशांत शुक्ला, आरक्षक अश्विनी कुमार, सचिन, नीकेश, शिवेंद्र तिवारी, राजेश्वर मिश्रा की भूमिका प्रभावी रही।