रेत तस्करी करते दो गिरफ्तार, पांच लाख का माल जब्त
कार्रवाई रेत तस्करी करते दो गिरफ्तार, पांच लाख का माल जब्त
डिजिटल डेस्क, हिंगणघाट. शहर के विठोबा चौक परिसर में ट्रैक्टर चेचिस नंबर 01827 से अवैध रूप से रेत की ढुलाई करते हुए दो आरोपियों को हिंगणघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम प्रवीण रमेशराव थुटे और स्वप्निल सुरकार दोनों निवासी निशानपुरा हिंगणघाट बताए जाते हैं।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्तचरों से सूचना मिली थी कि विठोबा चौक परिसर से अवैध रेत की ढुलाई की जाने वाली है। इस पर पुलिस ने जाल बिछाकर ट्रैक्टर चेचिस नंबर 01827 को रोका और ट्रैक्टर की जांच की । इस दौरान 100 फुट गीली रेत रेत कीमत 5 हजार और ट्रैक्टर कीमत चार लाख और ट्रॉली कीमत 1 लाख समेत कुल मिलाकर 5 लाख 5 हजार का माल जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 34, 130, 177 भादंवि के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। इस मामले की आगे की जांच हिंगणघाट पुलिस कर रही है।