हिंगणघाट: पूर्व गृहमंत्री अनिल देखमुख के नेतृत्व में शुरू हुई जनसंवाद यात्रा

  • राकांपा के परिवर्तन जनसंवाद यात्रा की पोहना से हुई शुरुआत
  • देखमुख के नेतृत्व में शुरू हुई जनसंवाद यात्रा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-23 13:21 GMT

डिजिटल डेस्क, हिंगणघाट. राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अतुल वांदिले के नेतृत्व में परिवर्तन जनसंवाद यात्रा की शुरुआत तहसील के पोहना स्थित हेमाडपंथी शंकर मंदिर में अभिषेक कर की गयी। पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह यात्रा विविध गांवो मंे जाकर किसान और आम नागरिकों की समस्याओं की जानकारी ली जाएगी।

20 नवंबर से 19 दिसंबर के दौरान हिंगणघाट, समुद्रपुर, सिंदी रेलवे विधानसभा क्षेत्र के हर गांव व हर घर में यह यात्रा पहुंचेगी। इस परिवर्तन जनवंसद यात्रा का समापन 19 दिसंबर को होगा। इस जनसंवाद यात्रा के माध्यम से जनता के विविध समस्याओं की जानकारी लेकर उनका शासन की ओर समाधान करने के लिए सिफारिश की जाएगी।घरेलू सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल, बिजली के बिलों के दाम बढ़ने के कारण जनता त्रस्त हुई हे। किसानों ने उत्पादित किए माल को भी अल्प दाम मिलने के कारण किसानों पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है। इस कारण आगामी चुनाव में परिवर्तन लाना आवश्यक का इस समय पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया। जीवनावश्यक वस्तुओं पर 5 फीसदी जीएसटी, बढ़ती बेरोजगारी, शाला, महाविद्यालय, बस, रेलवे इन का निजीकरण, इन सभी बातों को देखते हुए अब इस में परिवर्तन लाने का समय आया है।

इस के लिए यह परिवर्तन जनसंवाद यात्रा का आयोजन किए जाने का इस समय प्रदेश महासचिव अतुल वांदिले ने बताया। इस समय जिलाध्यक्ष सुनील राऊत, प्रदेश महासचिव अतुल वांदिले, प्रदेश उपाध्यक्ष किशार माथनकर, जिला निरीक्षक राजाभाऊ टाकसाले, जिला महासचिव दशरथ ठाकरे, राजेश धोटे, अमोल बोरकर, ओबीसी जिलाध्यक्ष प्रशांत घवघवे, सुनील भुते, जावेद मिर्झा, पोहना के सरपंच नामदेव राऊत, पूर्व पंस सदस्य आंकार मानकर, तहसील अध्यक्ष राहुल वानखेडे, ज्येष्ठ नेता डॉ. वर्मा, दामोदर वानखेडे, अनिल कोंबे, पूर्व सरपंच डॉ. दिवाकर वानखेडे, नीलकंठ कटारिया, तुषार थुटे, सुनील दाते, गजानन वानखेडे, सुमित बारापात्रे, अमोल राऊत, मोहन मसालकर, जगदीश वांदिले, अमोल मुडे, पंकज भट, राजू मुडे, सचिन पराशर, वैभव साठोणे आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News