बेला में पलटा संतरे से लदा ट्रक, चालक की मृत्यु

हादसा बेला में पलटा संतरे से लदा ट्रक, चालक की मृत्यु

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-03 13:40 GMT
बेला में पलटा संतरे से लदा ट्रक, चालक की मृत्यु

डिजिटल डेस्क, भंडारा. नागपुर-भंडारा राष्ट्रीय महामार्ग पर स्थित बेला गांव के पास 30 सितंबर की रात्रि 11 बजे के दौरान अमरावती जिले से रायपुर की दिशा में जा रहा संतरे से लदा आयशर ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए नागपुर के अस्पताल में ले जाते समय बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मृतक का नाम अमरावती जिले के अंजनगांवसुर्जी निवासी मोहम्मद अवेश मोहम्मद सलीम (22) बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मोहम्मद अवेश यह आयशर ट्रक क्रमांक एमएच 28 एबी 8064 में अमरावती जिले से संतरे का माल लादकर रायपुर की दिशा में जा रहा था। नागपुर-भंडारा राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 पर बेला गांव के पास गाढवे पेट्रोल पंप के समीप अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। नागरिकों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया। लेकिन उसकी हालत चिंताजनक होने से उसे नागपुर के अस्पताल में रेफर किया गया। जहां इलाज के लिए ले जाते समय बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में भंडारा पुलिस ने भादंवि की धारा 458/ 2022 के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच भंडारा पुलिस कर रही हैं। 

सफर के दौरान यात्री की मौत 

गोंदिया के देवरी थानांतर्गत 1 अक्टूबर को वाहन से नागपुर की ओर लौट रहे एक युवक की सफर के दौरान बीच रास्ते में अचानक तबियत बिगड़ने पर उसे देवरी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां कार्यरत डाक्टरों ने प्राथमिक जांच कर उसे मृत घोषित किया। मृतक का नाम नागपुर जिले के कांद्री निवासी संजय मोहन नायडु(39)बताया गया है। फिलहाल उसके मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांद्री निवासी संजय मोहन नायडु(39) अपने छोटे भाई आनंद मोहन नायडु के साथ रायपुर में वाहन खरीदने के लिए गया था। वाहन से दोनों भाई नागपुर की ओर लौट रहे थे। इस बीच रास्ते में सफर के दौरान संजय नायडु की अचानक तबियत बिगड़ने पर उसे देवरी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां कार्यरत डाक्टरों ने प्राथमिक जांच कर उसे मृत घोषित किया। इस घटना को लेकर मृतक के भाई आनंद नायडु की शिकायत पर देवरी पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। 
 

Tags:    

Similar News