बारातियों से भरी ट्राली पलटी, दो की मौत, कार पलटने से चालक मृत
बारातियों से भरी ट्राली पलटी, दो की मौत, कार पलटने से चालक मृत
डिजिटल डेस्क, सतना। नागौद थाना अंतर्गत नंदहा के पास बारातियों से भरी ट्रॉली पलट गई, जिसमें 2 किशोरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी घटना में सिविल लाइन थाना अंतर्गत हाटी मोड़ के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उचेहरा क्षेत्र के महराजपुर गांव से आदिवासी परिवार की बारात कोलपटा के लिए रवाना हुई थी। रात तकरीबन साढ़े 9 बजे नंदहा के पास पहुंचने पर ट्रैक्टर चालक ने किसी गाड़ी को जगह देने के लिए ट्रॉली को सड़क से नीचे उतार दिया, जिससे ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई तो आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े। साथ ही यह खबर डायल 100 पर दी गई, जिस पर सब इंस्पेक्टर आरपी त्रिपाठी और एएसआई अजय सिंह एम्बुलेंस लेकर जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रॉली को हटाकर नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला, तब पता चला कि वीरेंद्र कोल पुत्र गनपत 16 वर्ष और सुशील कोल पुत्र भगवानदीन 16 वर्ष निवासी महराजपुर की मौत हो गई है। जबकि 11 लोग घायल थे, जिनमें से 9 बारातियों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया तो 2 अन्य को पुलिस अपने साथ नागौद ले गई।
मातम में बदली खुशियां
कुछ देर पहले ही गाजे-बाजे के साथ महराजपुर से चली बारात का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 2 लोगों की मौत का समाचार जब गांव पहुंचा तो शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। मृतकों के परिजन और रिश्तेदार रोते-बिलखते घटनास्थल पर आ पहुंचे, जिन्हें समझाइश देने और संभालने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
हाटी मोड़ पर कार पलटी, चालक की मौत
सिविल लाइन थाना अंतर्गत हाटी मोड़ के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 33 वर्षीय सुमित पांडेय पुत्र बाबूलाल पांडेय निवासी हनुमान नगर-नई बस्ती थाना कोलगवां, गुरूवार शाम को अपने किसी दोस्त के पास बराकला जाने के लिए हरे रंग की नई आल्टो कार से रवाना हुआ था। तकरीबन 6 बजे हाटी मोड़ के पास पहुंचते ही कार बेकाबू होकर पलट गई और लुढ़कते हुए सड़क से काफी दूर चली गई। इस दुर्घटना में गंभीर चोट आने से सुमित ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
काफी देर बाद हुई पहचान
दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने काफी कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई लिहाजा युवक के शव को जिला अस्पताल ले जाकर मर्चुरी में रखवा दिया। उधर जब यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तब परिजन को भी पता चला जिस पर सभी लोग भागते हुए जिला अस्पताल आए जहां उन्हें सुमित की लाश दिखाकर पहचान की पुष्टि की गई।