खाट पर मरीज को रख तय किया 4 किमी का सफर
सोशल मीडिया में तस्वीर हुई वायरल, गांव में अब तक नहीं पहुंच पाती 108 एंबुलेंस खाट पर मरीज को रख तय किया 4 किमी का सफर
डिजिटल डेस्क अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम । पुष्पराजगढ़ तहसील में भौगोलिक स्थिति के कारण अधिकांश गांव और मजरे ऐसे हैं, जहां आजादी के 7 दशक बाद भी विकास की योजनाएं नहीं पहुंच पाई है। गांव में मूलभूत सुविधाओं के नहीं होने के कारण ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। 21 सितंबर को सोशल मीडिया में दो तस्वीरें वायरल हुई, जहां सड़क के अभाव में मरीज को खाट पर लिटा कर 4 किलोमीटर का सफर तय किया गया। पुष्पराजगढ़ जनपद के खाल्हे धाबई नामक गांव की यह तस्वीर बतलाई गई। इस गांव में अब तक सड़क सुविधा नहीं हो पाई है। बारिश के दिनों में कीचड़ की वजह से एंबुलेंस और हंड्रेड डायल जैसी सुविधा भी गांव में नहीं पहुंच पाती है।
लोकेशन पर नहीं पहुंच सकती एम्बुलेंस
सोशल मीडिया में वायरल तस्वीर के संबंध में जब पड़ताल की गई तो पता चला कि यह 11 सितंबर की तस्वीर है। अमदरी ग्राम पंचायत के खाल्हे धाबई ग्राम में चम्पी बाई पति रुप सिंह की तबियत 11 सितंबर को खराब होती है। परिजनों ने पंचायत की सरपंच उर्मिला मार्को को सूचना देते हुए 108 बुलाने का निवेदन किया। 108 पर फोन लगाने पर भोपाल से लोकेशन पूछी गई, जिसके बाद भोपाल कंट्रोल रूम से जवाब आया कि आपके लोकेशन पर 108 को नहीं पहुंचाया जा सकता। जिसके बाद परिजन बीमार महिला को खाट में ही लिटाकर 4 किलोमीटर तक पैदल दूरी तय कर मुख्य मार्ग तक आए। मुख्य सड़क मे ऑटो पर बिठा मरीज को बेनीबारी उपस्वास्थ केन्द्र ले जाया गया।
सड़क निर्माण के लिए दौड़ रहे कागजी घोड़े
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की पंचायत अमदरी अंतर्गत खाल्हे धाबई ग्राम आता है। 6 अक्टूबर 2019 को पंचायत में सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव पारित कर जनपद व शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद को दिया गया। वहीं 21 नवंबर 2020 को ग्राम पंचायत अमदरी द्वारा सांसद विधायक को पत्र भी लिखा गया। 742 लोगों की आबादी वाले इस ग्राम में सड़क निर्माण के लिए वर्ष 2014 से मांग की जाती रही है। सड़क निर्माण के लिए अब तक सिर्फ कागजी घोड़े ही दौड़ रहे हैं।
इनका कहना है
इस संबंध में मुझे भी जानकारी प्राप्त हुई है, क्योंकि यह गांव पहाड़ के दोनों हिस्सों में बसा हुआ है। सड़क निर्माण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर कार्रवाई की जाएगी।
अभिषेक चौधरी अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़