यात्रियों से फुल आ रहीं महाराष्ट्र से आने वाली गाडिय़ाँ
यात्रियों से फुल आ रहीं महाराष्ट्र से आने वाली गाडिय़ाँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना के कोहराम के बाद लॉकडाउन के हालात बनने के बाद महाराष्ट्र से लोगों के पलायन का सिलसिला शुरू हो चुका है, जिसकी वजह से महाराष्ट्र की ओर से जबलपुर होकर उत्तरप्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनें यात्रियों से फुल नजर आ रही हैं। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह के दौरान मुंंबई सहित महाराष्ट्र के अन्य शहरों में कोरोना के संक्रमण ने तेजी से पाँव पसार लिए हैं, जिसकी वजह से इन शहरों में रोजी-रोटी कमाने वाले लोग सुरक्षा के लिहाज से उत्तरप्रदेश और बिहार अपने गाँवों की ओर लौटने लगे हैं, जिसका सीधा असर महाराष्ट्र से आने वाली गाडिय़ों में दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि मुंबई-हावड़ा, महानगरी एक्सप्रेस, मुंबई वाराणसी एक्सप्रेस, एलटीटी छपरा, एलटीटी राँची, एलटीटी भागलपुर आदि ट्रेनें यात्रियों से फुल चल रही हैं, जबकि मुंबई की ओर जाने वाली गाडिय़ाँ खाली पड़ी हैं। हालात ये हैं कि जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में मात्र 100-150 सीटें ही बुक हो रही हैं।
घरों की ओर लौट रहे यात्री-
मुंबई की ही तरह जबलपुर और आसपास निवास कर रहे यात्री दिल्ली की ओर लौटने लगे हैं, जिसकी वजह से गोंडवाना एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, मप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जैसी गाडिय़ों में पहले के मुकाबले यात्रियों की भीड़ बढ़ती दिखाई दे रही है। कहा जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोग घरों की ओर वापस लौट रहे हैं।
रेल प्रशासन ने कहा- गाडिय़ाँ चलती रहेंगी-
वहीं रेल प्रशासन ने कोरोना काल के दूसरे चरण में गाडिय़ों का संचालन जारी रखने की बात कही है। डीआरएम संजय विश्वास के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनें चलती रहेंगी। कोविड-19 के नियमों का पालन ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर किया जा रहा है।